view all

India vs West Indies,Highlights, 1st Test, Day 3 at Rajkot: भारत पारी और 272 रन से जीता

वेस्टइंडीज की पहली पारी 181 रन पर सिमटी, भारत ने 468 रन की भारी भरकम बढ़त लेकर फॉलोऑन दिया

FP Staff

India vs West Indies (Test)

India 649/9 (149.5)R/R: 4.33
West Indies 181/10 (48.0)R/R: 3.77
West Indies 196/10 (50.5)R/R: 3.85
15:21 (IST)

ये मुकाबला तो उम्मीद से ज्यादा एकतरफा साबित हुआ. वेस्टइंडीज के गेंदबाजी कोच कोरे कोलिमोर ने तो शुक्रवार को ही कह दिया था कि उनकी टीम को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार से बचने के लिए असाधारण प्रदर्शन करना होगा. लेकिन मेहमान ऐसा करने में असफल रही और उसे दिल तोड़ने वाली पराजय का सामना करना पड़ा. भारत ने शनिवार को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में तीसरे दिन वेस्टइंडीज को एक पारी और 272 रनों से रौंद दिया. फॉलोआन खेलते हुए कैरेबियाई टीम दूसरी पारी में 196 रन ही बना सकी. वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 181 रन बनाए थे. जबकि भारतीय टीम ने नौ विकेट पर 649 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी. दूसरी पारी में कीरन पावेल को छोड़कर वेस्टइंडीज का कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका. पावेल ने 93 गेंद में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 83 रन बनाए.

15:21 (IST)

15:20 (IST)

15:20 (IST)

15:20 (IST)

15:19 (IST)

15:19 (IST)

14:55 (IST)

 टेस्‍ट में भारत की यह सबसे बड़ी पारी से जीत है. इससे पहले बैंगलोर में इसी साल उन्‍होंने अफगानिस्‍तान को पारी और 262 रन से हराया था. 2007 में भारत को टेस्‍ट में सबसे बड़ी जीत बांग्‍लादेश पर मिली थी. टीम इंडिया ने बांग्‍लादेश को पारी और 239 रन से हराया था.

14:53 (IST)

जडेजा ने वेस्‍टइंडीज को आखिरी झटका देकर भारत को सीरीज के पहले मैच में बड़ी जीत दिला दी है. जडेजा की गेंद पर ग्रेबिएल बड़ा शॉट खेलना बैठे और गेंद सीधे कुलदीप यादव के हाथों में चली गई. भारत ने पारी और 272 रन ने मुकाबला जीता. 

14:50 (IST)

लुइस के विकेट के अगले ही पल भारत को आखिरी विकेट मिल सकता था, लेकिन सिली  पॉइंट पर शॉ के हाथों से कैच छूट गया.

14:46 (IST)

49 ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा ने भारत को 9वीं सफलता दिला दी. जउेजा ने लुइस को एलबीडब्‍ल्‍यू किया. लुइस 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. भारत जीत से सिर्फ एक विकेट दूर.

14:38 (IST)

जडेजा का मेडन ओवर, तीसरे दिन का यह आखिरी सेशन है और अब देखना दिलचस्‍प होगा कि मुकाबला आज ही खत्‍म होता या नहीं. लुइस और डॉवरिच की जोड़ी मुकाबला कितना खींच पाती हैं.

14:34 (IST)

अटैक पर रविन्‍द्र जडेजा आए हैं.

14:34 (IST)

तीसरा सेशन शुरू हो चुका है और भारत को मैच जीतने के लिए अब सिर्फ दो विकेट की जरूरत है.

14:23 (IST)

भारत ने तीसरे दिन के दूसरे सत्र में सात विकेट चटकाए हैं. वह जीत दर्ज करने से केवल दो विकेट दूर है. फॉलोऑन खेलते हुए वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में आठ विकेट 185 रन पर खो दिए हैं. वो अभी भी मेजबान टीम से 283 रन पीछे है. वेस्टइंडीज के शॉन डॉवरिच 13 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि उनके जोड़ीदार का आना अभी बाकी है. मेहमान टीम ने टी ब्रेक से पहले अंतिम गेंद पर आठवां विकेट गंवाया था

14:15 (IST)

टी ब्रेक से पहले आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज ने एक और विकेट गंवा दिया. देवेंद्र बिशू को अश्विन ने विकेटकीपर ऋषभ पंत से लपकवा दिया. अपील पर पहले अंपायर ने नॉटआउट करार दिया था लेकिन रिव्यू में फैसला बदल गया. देवेंद्र बिशू ने नौ रन बनाए

14:10 (IST)

अश्विन को फिर लाया गया है. टी ब्रेक से पहले का ये आखिरी ओवर है

14:08 (IST)

वेस्टइंडीज के सात विकेट 172 रन पर गिर चुके हैं. भारत को केवल तीन विकेट की जरूरत है. वैसे टी ब्रेक होने वाला है. देवेंद्र बिशू आए हैं क्रीज पर

14:06 (IST)

रवींद्र जडेजा को इस पारी में एक सफलता मिल गई. उन्होंने ताबड़तोड़ कर कीमो पॉल को उमेश यादव से लपकवा दिया. कीमो पॉल हर गेंद को मारने की कोशिश कर रहे थे. जडेडा की ये गेंद पूरी तरह बल्ले पर आई नहीं और उमेश वहीं खड़े थे जिस दिशा में शॉट गया. विकेटकीपर ऋषभ पंत के मुंह से तो पहले ही निकल गया था कि ये कैच है

13:58 (IST)

13:57 (IST)

13:56 (IST)

कीमो पॉल ने इस बार रवींद्र जडेजा (38.2 ओवर) पर मिडविकेट पर चौका लगाया. वह तो रुक ही नहीं रहे हैं

13:55 (IST)

कीमो पॉल ने कुलदीप यादव (37.2 ओवर) पर लांग ऑन पर छक्का लगाया और दो गेंद बाद मिडऑन पर चौका भी. कुलदीप की गेंदों पर रन भी जा रहे हैं लेकिन विकेट भी मिल रहे हैं

13:52 (IST)

शॉन डॉवरिच का साथ देने के लिए कीमो पॉल आए हैं. वेस्टइंडीज ने छठा विकेट 151 रन पर गंवाया. कीरन पावेल के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज की चुनौती ज्यादा दूर तक जाती नहीं दिख रही है. भारत को मैच जीतने के लिए चार विकेट की जरूरत है. ये कितनी देर में होता है ये देखने वाली बात है

13:49 (IST)

कीरन पावेल ने कुलदीप यादव (35.3 ओवर) पर चौका लगाया लेकिन अगली गेंद पर वह डिफेंसिव शॉट खेलने के प्रयास में पृथ्वी शॉ को कैच दे बैठे. कीरन पावेल ने 93 गेंदों पर 83 रन बनाए. उन्होंने इसके लिए आठ चौके और चार छक्के लगाए

13:39 (IST)

शॉन डॉवरिच आए हैं रोस्टन चेस की जगह. एक छोर से कीरन पावेल जमे हुए हैं. वह अर्धशतक को शतक में बदलने के लिए खेल रहे हैं. लगातार विकेट गिरने से उनकी रन गति पर भी असर पड़ा है. लेकिन वह निडर पारी खेल रहे हैं. मौका मिलते ही वह कमजोर गेंदों को सजा देने में नहीं चूकते हैं

13:34 (IST)

कुलदीप यादव वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में चार विकेट झटक चुके हैं. पहली पारी में उन्हें केवल एक सफलता मिली थी. अभी मौका है कि वो अपने विकेटों की संख्या में इजाफा कर सकते हैं

13:30 (IST)

और देखिए कुलदीप यादव ने वही किया जिसके लिए उन्हें छोर बदलकर लाया गया था. उन्होंने तीसरी गेंद पर रोस्टन चेस को अश्विन से लपकवा दिया. रोस्टन चेस ने 20 रन बनाए, वेस्टइंडीज ने पांचवां विकेट 138 रन पर गंवाया

13:25 (IST)

नहीं अश्विन और जडेजा की जोड़ी नहीं. कुलदीप यादव को उनका छोर बदलकर फिर लाया गया है. वह दूसरी पारी में तीन विकेट ले चुके हैं इसलिए उन्हें हटाना समझ से परे लग रहा था

13:22 (IST)

रवींद्र जडेजा ने एक ओवर किया और फिर अश्विन आ गए. लेकिन जडेजा को कुलदीप यादव वाले छोर से लाया गया है. यानी अब अश्विन और जडेजा का जादू चलेगा

LATEST UPDATE :  जडेजा ने वेस्‍टइंडीज को आखिरी झटका देकर भारत को सीरीज के पहले मैच में बड़ी जीत दिला दी है. जडेजा की गेंद पर ग्रेबिएल बड़ा शॉट खेलना बैठे और गेंद सीधे कुलदीप यादव के हाथों में चली गई. भारत ने पारी और 272 रन ने मुकाबला जीता.  टेस्‍ट में भारत की यह सबसे बड़ी पारी से जीत है. इससे पहले बैंगलोर में इसी साल उन्‍होंने अफगानिस्‍तान को पारी और 262 रन से हराया था. 2007 में भारत को टेस्‍ट में सबसे बड़ी जीत बांग्‍लादेश पर मिली थी. टीम इंडिया ने बांग्‍लादेश को पारी और 239 रन से हराया था.

जब वेस्टइंडीज की पारी में 50 रन पूरे हुए तो उस समय तक उसके पांच बल्लेबाज पवेलियन पहुंच चुके थे. जैसे तैसे पहले टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने छह विकेट खोकर 94 रन बनाए. वो अभी भी भारत से 555 रन पीछे है और उस पर ना केवल फॉलोऑन बल्कि बड़ी हार का खतरा मंडरा रहा है. इससे पहले रवींद्र जडेजा के पहले टेस्ट शतक के बाद भारत ने नौ विकेट पर 649 रन के विशाल स्कोर पर पारी घोषित कर दी. अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे जडेजा ने 132 गेंद पर नाबाद 100 रन बनाए. वहीं कप्तान विराट कोहली ने अपना 24वां टेस्ट शतक लगाते हुए 230 गेंद में 139 रन की पारी खेली. कोहली और जडेजा ने वेस्टइंडीज के अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ते हुए भारत को बड़े अंतर से जीत की राह पर डाल दिया.


पहले दिन पृथ्वी शॉ के टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के साथ शतक के बाद शुक्रवार का दिन कोहली और जडेजा के नाम रहा. भारत ने टी ब्रेक के समय अपनी पहली पारी घोषित की. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी और उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बाद में स्पिनरों ने कैरेबियाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाया. अब भी वे भारत से 555 रन पीछे हैं और भारत की नजरें पारी के अंतर से जीत दर्ज करने पर लगी होंगी.