view all

भारत वेस्टइंडीज 2017, पहला वनडे: बारिश की भेंट चढ़ा मैच

अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन ने खेली अर्धशतकीय पारियां

FP Staff

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा. पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.2 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 199 रन बना लिए थे. लेकिन फिर बारिश ने ऐसी दस्तक दी की मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया.

मैच में दो बार बारिश हुई. पहले 38 ओवर के खेल के बाद मैच रोका गया. करीब एक घंटे बाद दोबारा मैच शुरू हुआ. लेकिन अभी 8 बॉल ही फेंकी गई थी कि जोरदार बारिश शुरू हो गई. और इसके बाद मैच को रद्द करना पड़ा. भारत की ओर से शिखर धवन ने 87 तो वहीं अजिंक्य रहाणे ने 62 रनों की शानदार पारी खेली.


भारत को पहला झटका अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा जब 24 वें ओवर की आखिरी गेंद पर अल्जारी जोसेफ ने उनको होल्डर के हाथों कैच करा दिया. अजिंक्य रहाणे 62 रन बनाकर आउट हुए.दूसरा विकेट शिखर धवन (87) का रहा. 31.5 ओवर में देवेंद्र बिशू ने उन्हें एलबीडब्लू कर दिया. युवराज सिंह के रूप में भारत का तीसरा विकेट गिरा. वे केवल 4 रन के निजी स्कोर पर 36.3 ओवर में होल्डर की बॉल पर लुईस को कैच दे बैठे.

टीम इंडिया की ओर से चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने इस मैच में डेब्यू किया. उन्हें रवींद्र जडेजा की जगह टीम में शामिल किया गया था रखा. जबकि अजिंक्य रहाणे और उमेश यादव की वापसी हुई थी.