view all

भारत-वेस्टइंडीज 2017, पांचवां वनडे: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर

भारत वेस्टइंडीज के बीच मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा

FP Staff

पांच वनडे मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद विंडीज ने चौथा मैच जीत सीरीज में अपनी बराबरी की उम्मीदों को जिंदा रखा है. गुरुवार को होने वाले पांचवें और आखिरी मैच में भी वह जीत चाहेगी और श्रृंखला ड्रॉ कराने की कोशिश करेगी. वहीं दूसरी तरफ भारत के पास सीरीज जीतने का मौका है. वह 2-1 से आगे है और आखिरी मैच में वह हर हाल में सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.

पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. इसके बाद भारत ने लगातार दो मैच जीतते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली थी. लेकिन चौथे वनडे में मिली हार के चलते उसे पांचवें मैच तक सीरीज जीतने का इंतजार करना पड़ रहा है.


पिछले मैच में दोनों टीमों की गेंदबाजी अच्छी रही थी. भारत ने पहले विंडीज को 189 रनों पर रोक दिया, लेकिन उसके बल्लेबाज इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए और पूरी टीम 178 रनों पर ढेर हो गई. इस लिहाज से दोनों टीमों के लिए बड़ी चिंता बल्लेबाजी है.

लाइव टेलिकास्ट

सभी मैचों का सीधा प्रसारण टेन स्पोर्ट्स/hd , सोनी सिक्स/hd पर होगा

मैच का वक्त

मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा. भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच किंग्सटन में होगा. www.sonyliv.com पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.