view all

Ind vs WI : वनडे सीरीज से पहले वेस्टइंडीज को झटका, एविन लुइस ने दौरे से अपना नाम लिया वापस

एविन लुइस ने निजी कारणों का हवाला देकर अपना नाम वापस लिया है. वह वनडे और टी-20 दोनों ही सीरीज का हिस्सा थे

FP Staff

वेस्टइंडीज का भारत दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में प्रदर्शन अभी तक निराशाजनक रहा है. लेकिन सीमित ओवरों की सीरीज से पहले उसे एक और झटका लगा है. वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज इविन लुइस ने निजी कारणों से शेष दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है.

इसका बाहर होना वेस्टइंडीज टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. लुइस को भारतीय सरजमीं पर खेलने का अनुभव भी है. वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे. एविन लुइस ने निजी कारणों का हवाला देकर अपना नाम वापस लिया है. वह वनडे और टी-20 दोनों ही सीरीज का हिस्सा थे. भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. हालांकि, लुइस का वेस्टइंडीज बोर्ड से भी विवाद चल रहा था.


लुईस ने अभी तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दो शतक बनाए हैं. यह दोनों शतक उन्होंने भारत के खिलाफ ही बनाए थे. पहला शतक अमेरिका में हुए टी-20 सीरीज में लगाया था वहीं दूसरा पिछले साल वेस्टइंडीज में हुए टी-20 सीरीज में बनाया था.

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने उनके विकल्प की घोषणा भी कर दी है. वनडे मैचों में एविन लुइस की जगह टेस्ट टीम का हिस्सा रहे सलामी बल्लेबाज कीरन पॉवेल को शामिल किया गया है. पांच मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 21 अक्टूबर से हो रही है. टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए लुइस की जगह विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज निकोलस पूरन को मौका दिया गया है. निकोलस भी आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रह चुके हैं. तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत चार नवंबर से कोलकाता में हो रही है.

वनडे टीम : जेसन होल्डर (कप्तान), फैबियन एलन, सुनील एंबरिस, देवेंद्र बिशू, चंदरपॉल हेमराज, शिमोन हेटमेयर, शाई होप, ओबेड मैककोय, एशले नर्स, किमो पॉल, कीरन पॉवेल, रोवमन पॉवेल, केमार रोच, मार्लन सैमुअल्स, ओशैन थॉमस

टी-20 टीम : कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), फैबियन एलन, डेरेन ब्रावो, शिमोन हेटमेयार, ओबेड मैककोय, एशले नर्स, किमो पॉल, खारी पियरे, कीरन पोलार्ड, निकोलस पूरन, रोवमन पॉवेल, दिनेश रामदीन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, ओशैन थॉमस.