view all

India vs West indies: नवरात्र में उपवास पर है यह कैरेबियाई स्पिनर

राजकोट टेस्‍ट के दौरान ढूंढ रहा था अपनी 'असली पहचान'

FP Staff

वेस्‍टइंडीज टीम दो टेस्‍ट मैच, पांच वनडे और तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलने भारत दौरे पर आई है. हालांकि कैरेबियाई टीम के अभियान का आगाज कुछ खास नहीं हो पाया और राजकोट टेस्‍ट में करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ी और अब उनकी नजर हैदराबाद टेस्‍ट पर है, जिसे अपने नाम करके वह टेस्‍ट सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी. इसके लिए कैरेबियाई टीम हैदराबाद पहुंच चुकी है और इस दौरान टीम के लेग स्पिनर देवेन्‍द्र बिशू के होटल में कमरा चुनने के तरीके को देखकर हर कोई चौक गया.

दरअसल होटल में कमरा लेने से पहले जांच करते है कि उनके छोटे से मंदिर को लगाने के लिए सूर्य किसी दिशा की ओर है. यहीं नहीं टीम देर रात हैदराबाद पहुंची, लेकिन वेस्‍टइंडीज टीम का यह स्‍टार स्पिनर सूरज को देखने अगले दिन तड़के सुबह ही उठ गया और इसके बाद बिशू  ने कमरे में अपने मंदिर को व्‍यवस्थित किया. इंडियन एक्‍सप्रेस की खबर के मुताबिक 32 साल के भारतीय  मूल के इस खिलाड़ी ने कहा कि वह अपने टीम के बाकी साथियों की तुलना ने पहले उठ जाता है. यहां तक कि मैच वाले दिन भी मैदान पर जाने से पहले सुबह की पूजा करता हैं और गायत्री मंत्र सुनता है. सात सालों में बिशू  की भारत की पहली ट्रिप है और यह उनके लिए एक मौका भी है कि अपने पूर्वजों की जमीं के बारे में और अधिक जाए. बिशू ने बताया राजकोट टेस्‍ट के दौरान उन्‍हें कुछ लिंक मिला था और उनके पंडित ने बताया कि वह लोग गुजरात से आए थे. इस स्पिनर ने खुलासा किया कि वह नवरात्र में मीट से परहेज करके पूरे दिन तक उपवास रखेंगे. उन्‍होंने कहा कि वह कृष्‍णा जयंती, हनुमान जयंती  और गुरुवार को उपावास रखते हैं.