view all

कोहली के नाम दर्ज हुआ 'विराट' रिकॉर्ड, पीछे छूट गए कई कप्तान...

वेस्टिइंडीज के खिलाफ 45 रन की पारी में ही कोहली के नाम दर्ज हो गया यह बड़ा रिकॉर्ड

FP Staff

भारतीय कप्तान विरट कोहली पिछले कुछ वक्त से जिस जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं उसके सामने कई रिकॉर्ड्स टूट रहे हैं और कई फिर से लिखे जा रहे हैं. वेस्टिइंडीज के खिलाफ मुकाबले में यूं तो विराट कोहली 45  रन आउट होकर अपने अर्द्धशतक से पांच रन से चूक गए लेकिन इससे पहले ही उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया जो उनसे पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी मिस्बाह उल हक के नाम था

अपनी इस पारी में जैसे ही विराट कोहली ने 27 रन पूरे किए को वह बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई खिलाड़ी बन गए. उनसे पहले पाकिस्तान के कप्तान रहे मिस्बाह उल हक ने 56 मैचों में कुल 4,214 रन बनाए थे. उनका औसत रहा था 51.39.


अब 29 साल के विराट कोहली के नाम बतौर कप्तान 42 मैचों में 4,233 रन दर्ज हैं. किसी भी एशियाई कप्तान के यह सबसे अधिक रन हैं. बतौर कप्तान कोहली का औसत 65.12 का रहा है और इस दौरान 69 पारियों में उनके बल्ले से 17 शतक और  नौ अर्द्धशतक निकले हैं.

वैसे अगर अब तक बतौर कप्तान सबसे अधिक रन बनाने वाले सर्वकालीन खिलाड़ी की बात करें तो यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के ग्रैम स्मिथ के नाम दर्ज है. 109 टेस्ट मैचों में बतौर कप्तान उन्होंने 8659 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर ने 93 मुकाबलों में बतौर कप्तान 6623 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाड़ी रिकी पोंटिंग 77 मैचों में 6542 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं.

जहां तक भारत का सवाल है तो एमएस धोनी 60 मैचो में बतौर कप्तान 3454 रन बनाकर कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं. 47 मैचों में 3449 रन बनाकर सुनील गावस्कर तीसरी पोजिशन पर हैं.