view all

India vs West Indies: भारत को मिली सबसे बड़ी टेस्‍ट जीत, जानें कितने रिकॉर्ड बने और कितने टूटे

राजकोट टेस्‍ट में भारत ने वेस्‍टइंडीज को पारी और 272 रन से हराया

FP Staff

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पांच दिवसीय मैच को भारतीय गेंदबाजों ने तीन दिन में ही खत्‍म करते हुए टीम को पारी और 272 रन से बड़ी जीत दिला दी. पहले भारतीय बल्‍लेबाजों के बल्‍ले से निकले रन से दबने के बाद आक्रामक भारतीय अटैक के साथ कैरेबियाई टीम ने घुटने टेक दिए. घर में यह टेस्‍ट क्रिकेट में 100वीं जीत है और इसी के साथ भारतीय टीम इस आंकड़े को छूने वाली ऑस्‍ट्रेलिया, इंग्‍लैंड और साउथ अफ्रीका के बाद चौथी टीम बन गई है. भारत ने इस जीत के साथ कई रिकॉर्ड भी बना दिए.

टेस्‍ट क्रिकेट में भारत की यह सबसे बड़ी पारी से जीत है.


पारी और 272 रन बनाम वेस्‍टइंडीज, राजकोट, 2018

पारी और 262 रन, अफगानिस्‍तान, बैंगलोर, 2018

पारी और 239 रन, बांग्‍लादेश, ढाका, 2007

टेस्‍ट क्रिकेट में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ घर पर भारत की पिछली चार जीत

पारी और 272 रन, राजकोट, 2018

पारी और 126 रन, मुंबई, 2013

पारी और 51 रन, कोलकाता, 2013

पारी और 15 रन, कोलकाता, 2011

विराट कोहली घर में सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट मैच जीतने वाले दूसरे कप्‍तान बन गए हैं. वह अभी भी एमएस धोनी से सात जीत पीछे हैं. हालांकि उन्‍होंने मोहम्‍मद अजहररुद्दीन को पीछे छोड़ दिया है.

21, एमएस धोनी

14, विराट कोहली

13, मोहम्‍मद अजहरुद्दीन