view all

Ind vs WI: भारत के खिलाफ वेस्‍टइंडीज ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

भारतीय गेंदबाजों ने कैरेबियाई पारी को पांचवें वनडे में 104 रन पर समेट दिया

FP Staff

भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज आसानी से गंवाने के बाद वेस्‍टइंडीज ने जब वनडे सीरीज में अपने अभियान का आगाज किया था तो किसी को भी उनसे कांटे की टक्‍कर की उम्‍मीद नहीं थी, लेकिन शुरुआती तीन मैचों ने मेहमान टीम एक अलग ही रूप में नजर आई, लेकिन चौथा वनडे मैच में वह कहीं न कहीं अपने लय से भटकी रही, जिसके बाद माना जा रहा था सीरीज के आखिरी मैच में उनसे टक्‍कर मिल सकती है, लेकिन तिरुवअनंतपुरम में जैसे ही मेहमान टीम ने टॉस जीतकर अपनी पारी का आगाज किया.

भारतीय गेंदबाजों ने उनकी उम्‍मीदों पर पानी फेर दिया. भारतीय अटैक के सामने कैरेबियाई जोश ठंडा नजर आया और मेहमान टीम ने भारत के खिलाफ सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड बना डाला. भारतीय गेंदबाजों ने मात्र 104 रन पर कैरेबियाई पारी को समेट दिया, जो भारत के खिलाफ वेस्‍टइंडीज का अब तक का सबसे न्‍यूनतम वनडे स्‍कोर है.


इससे पहले 1997 में पॉर्ट ऑफ स्‍पेन में उनका 121 रन की पारी उनका न्‍यूनतम स्‍कोर था. 1993 में कोलकाता में कैरेबियाई टीम की 123 रन की पारी उनका तीसरा और पर्थ में 1991 में 126 रन की पारी चौथा न्‍यूनतम स्‍कोर है.

मेहमान टीम 31. 5 ओवर तक ही क्रीज पर टिक पाई. टीम को पहला झटका 1 रन पर ही भुवनेश्‍वर कुमार ने काइरन पॉवेल को धोनी के हाथों कैच करवाकर दे दिया. 2 रन पर कैरेबियाई टीम को जसप्रीत बुमराह ने शाई होप को बोल्‍ड करके दे दिया. वेस्‍टइंडीज की ओर से सर्वाधिक रन जेसन होल्‍डर (25) रन ने ही बनाए. रवीन्‍द्र जडेजा ने 34 रन देकर 4 विकेट, बुमराह ने 11 रन पर दो और खलील अहमद ने 29 रन पर दो विकेट लिए. भुवनेश्‍वर और कुलदीप को एक-एक सफलता मिली.