view all

India vs West Indies, 2nd T20 : मैच शुरू होने के कुछ पहले कमेंट्री बॉक्स में टला बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे गावस्कर-मांजरेकर

कमेंट्री बॉक्स के दरवाजे का शीशा मैच शुरू होने से पांच मिनट पहले अचानक टूट गया

FP Staff

मीडिया सेंटर के बगल में स्थित कमेंट्री बॉक्स से शाम 6:55 मिनट पर जोरदार धमाके की आवाज सुनकर मीडियाकर्मी वहां पहुंचे, तो देखा कि दरवाजे का शीशा टूटा पड़ा था. सुनील  गावस्कर और संजय मांजरेकर दूर खड़े थे.

पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहे लखनऊ के अटल इकाना स्टेडियम में मंगलवार की शाम कमेंट्री बॉक्स में बड़ा हादसा टल गया. कमेंट्री बॉक्स के दरवाजे का शीशा मैच शुरू होने से पांच मिनट पहले अचानक टूट गया. इस दौरान क्रिकेटर से कमेंटेटर बने सुनील गावस्कर और संजय मांजरेकर उसकी चपेट में आने से बाल बाल बच गए.


मीडिया सेंटर के बगल में स्थित कमेंट्री बॉक्स से शाम 6:55 मिनट पर जोरदार धमाके की आवाज सुनकर मीडियाकर्मी वहां पहुंचे, तो देखा कि दरवाजे का शीशा टूटा पड़ा था. गावस्कर और मांजरेकर दूर खड़े थे. हालांकि, इस हादसे में गावस्कर और मांजरेकर को किसी तरह की चोट नहीं आई. मांजरेकर ने कहा,‘कांच का एक दरवाजा ताश की पत्तों की तरह बिखर गया, लेकिन किसी को चोट नहीं आई. सभी सुरक्षित है.'

24 साल बाद लखनऊ किसी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी कर रहा है. नवाबों के शहर में बने इस स्टेडियम में करीब 50 हजार लोग एक साथ क्रिकेट मैच का लुत्फ ले रहे हैं. इससे पहले आखिरी बार यहां जनवरी 1994 में भारत और श्रीलंका के बीच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में टेस्ट मैच के रूप में खेला गया था.