view all

Ind vs WI: विराट कोहली की इस गलती के कारण अंपायर ने काटा एक रन!

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान एक रन शॉर्ट लिया

FP Staff

क्रिकेट के मैदान में विराट कोहली बल्लेबाज और कप्तान के तौर पर बेहद ही मुश्किल से कोई गलती करते हैं लेकिन विंडीज के खिलाफ विशाखापत्नम वनडे में उनसे एक अजीब सी चूक हो गई. विराट कोहली ने दूसरे वनडे में ऐसी गलती की जो इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहद कम देखी जाती है.

दरअसल विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान एक रन शॉर्ट लिया. 11वें ओवर में विराट कोहली ने तेजी से दो रन चुराने की कोशिश में एक रन शॉर्ट लिया. अंपायर ने विराट कोहली की इस गलती को पकड़ लिया और उनका एक रन काट लिया गया. इस गलती का कोहली को काफी अफसोस भी हुआ और उन्‍होंने खुद पर नाराजगी भी जाहिर की.


विराट कोहली विकेट के बीच में बेहद तेजी से रन दौड़ते हैं लेकिन इसी तेजी में वह ये गलती कर बैठे, जिसका उन्हें काफी अफसोस भी हुआ.

इससे पहले विशाखापट्टनम वनडे में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत, पहले बल्लेबाजी चुनी. टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया. तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह चाइनामैन कुलदीप यादव को जगह दी गई है. दरअसल विशाखापट्टनम की पिच स्पिनर्स की मुफीद है इसीलिए ये फैसला लिया.