view all

India vs West Indies, 2nd ODI at Visakhapatnam : कोहली की 'दस हजारी' पार्टी में होप ने डाला रंग में भंग

कई उतार चढ़ाव के बाद भारतीय और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच टाई हो गया

FP Staff

क्या शानदार मैच था! भारतीय और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को डॉ. डीवाई राजशेखर रेड्डी एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में ढेरों रन बने लेकिन वो टाई पर छूटा. रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन कर रहे विराट कोहली एक और शतक लगाकर सबसे तेजी से 10000 वनडे रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए जिनकी पारी की मदद से भारत ने छह विकेट पर 321 रन बनाए. जिसके जवाब में शाई होप के शतक के दम पर विंडीज टीम की पारी भी 321 पर समाप्त हुई. अंतिम ओवर में विंडीज टीम को जीतने के लिए 14 रन बनाने थे पर टीम 13 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया. शाई होप ने अंतिम गेंद पर चौका लगाया जिससे स्कोर बराबर हो गया.

वेस्टइंडीज के लिए शाई होप ने 134 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 123 रन बनाए. उनके अलावा शेमरोन हेटमायेर ने 94 रनों की पारी खेली. उन्होंने 64 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके और सात छक्के लगाए. भारत ने पिछले माह एशिया कप में भी अफगानिस्तान से टाई खेला था. भारत और वेस्टइंडीज के बीच ये दूसरा मौका है जब मैच टाई हुआ है.


कोहली की कप्तानी में पहला टाई

आखिरी दो ओवर में वेस्टइंडीज अपने लक्ष्य से 22 रन पीछे था. 48वें ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद के आगे विंडीज बल्लेबाज सिर्फ छह रन ही बना सके. इसके बाद आखिरी ओवर में आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 14 रनों की दरकार थी और उसके सेट बल्लेबाज शाई होप (नाबाद 123) क्रीज पर मौजूद थे. आखिरी गेंद पर विंडीज को जीतने के लिए पांच रन चाहिए थे. होप ने उमेश यादव की गेंद पर डीप प्वाइंट पर चौका मार मैच को टाई करा दिया. विराट कोहली की कप्तानी में भारत का यह पहला टाई मैच है.

78 रन पर तीन विकेट खो दिए

वेस्टइंडीज को जीत के लिये 322 रन का कठिन लक्ष्य मिला. काइरन पावेल और चंद्रपाल हेमराज ने शुरूआत में कुछ चौके लगाए, लेकिन मोहम्मद शमी ने पावेल को विकेट के पीछे लपकवाकर भारत को पहली सफलता दिलाई. कुलदीप ने हेमराज की पारी का अंत किया जिन्होंने 24 गेंद में 32 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने मार्लोन सैमुअल्स (13) को बोल्ड किया. वेस्टइंडीज का स्कोर 12 ओवर में तीन विकेट पर 78 रन था.

हेटमायेर और शाइ होप के बीच 143 रन जुड़े

इसके बाद हेटमायेर और शाइ होप ने चौथे विकेट के लिये 143 रन जोड़े. पहले मैच में शानदार शतक लगाने वाले हेटमायेर ने उसी लय को कायम रखते हुए भारतीय स्पिनरों की धुनाई की. युजवेंद्र चहल के एक ओवर में तो हेटमायेर ने 18 रन निकाले. चहल ने ही हेटमायेर को पवेलियन भेजा. उस समय वेस्टइंडीज को 18 ओवर में 101 रन चाहिए थे. आखिरी दस ओवर में वेस्टइंडीज को 63 रन की जरूरत थी और उसके पांच विकेट बाकी थे लेकिन वे जीत दर्ज नहीं कर सके.

विराट कोहली बने दस हजारी

इससे पहले, कोहली ने 129 गेंद में नाबाद 157 रन बनाए जबकि अंबाती रायुडू ने 80 गेंद में 73 रन की पारी खेली. कोहली ने अपनी पारी में 13 चौके और चार छक्के जड़े. कोहली और रायुडू ने तीसरे विकेट के लिए 142 गेंद में 139 रन जोड़े. कोहली ने 10000 रन पूरे होने पर बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया. कोहली ने जब मार्लोन सैमुअल्स को चौका जड़कर अपना 37वां वनडे शतक पूरा किया तो भी दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेद मैकाय को छक्का लगाकर उन्होंने इस कैलेंडर वर्ष में 1000 वनडे रन पूरे किए और ऐसा उन्होंने सिर्फ 11 पारियों में किया जो एक रिकॉर्ड है. इसके बाद उन्होंने मैकाय को ही लांग ऑन पर एक और छक्का लगाया जबकि अगले ओवर में रोच को छक्का और दो चौके लगाकर टीम को 300 रन के पार पहुंचाया.

रोहित शर्मा ने किया निराश

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही जब पिछले मैच में शतक जमाने वाले रोहित शर्मा (04) को चौथे ओवर में रोच ने पवेलियन भेजा. इसके बाद कोहली मैदान पर उतरे. शिखर धवन ने 30 गेंद में 29 रन की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. वह एशले नर्स की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए. नौवें ओवर में भारत का स्कोर दो विकेट पर 40 रन था.

भारतीय कप्तान को मिला जीवनदान

कोहली को मिडऑफ पर कैरेबियाई कप्तान जेसन होल्डर ने जीवनदान दिया. इसके अलावा उनकी पूरी पारी बेदाग रही. दूसरे छोर से रायुडू ने उनका पूरा साथ दिया. विश्व कप में भारतीय टीम में चौथे नंबर पर उतरने के दावेदारों में शामिल रायुडू ने कप्तान के भरोसे पर खरे उतरते हुए अपनी पारी में आठ चौके लगाए. दर्शकों के चहेते महेंद्र सिंह धोनी 20 रन बनाकर मैकाय की गेंद पर बोल्ड हुए. ऋषभ पंत ने 13 गेंद में 17 रन बनाए.