view all

भारत-वेस्टइंडीज 2017, पहला टी20 Highlights: वेस्टइंडीज ने भारत को 9 विकेट से रौंदा

लुइस ने नाबाद 125 रन बनाए

FP Staff

West Indies vs India (T20)

India 190/6 (20.0)R/R: 9.5
West Indies 194/1 (18.3)R/R: 10.48
00:28 (IST)

वेस्टइंडीज ने भारत को 9 विकेट से हराया....एविन लुइस ने नाबाद 125 रन की पारी खेली....वेस्टइंडीज ने 191 रन का लक्ष्य केवल 18.3 ओवर में हासिल कर लिया

00:21 (IST)

भुवी का चौथा ओवर...पहली गेंद पर चौका...सैमुअल्स ने थर्डमैन की दिशा में चौका मारा

00:21 (IST)

लुइस और सैमुअल्स के बीच शतकीय साझेदारी

00:20 (IST)

भारत लगभग मैच गंवा चुका है....वेस्टइंडीज को 18 गेंद पर 1 रन चाहिए

00:18 (IST)

लुइस का एक और छक्का,,,,,फिर से से उसी दिशा में लंबा शॉट.....

00:17 (IST)

जडेजा का तीसरा ओवर...पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं....तीसरी गेंद पर छक्का.....गेंदबाज से सिर के ऊपर से लंबा छक्का

00:15 (IST)

वेस्टइंडीज को 24 गेंद पर 32 रन चाहिए

00:14 (IST)

पांचवीं गेंद पर एक चौका....लुइस का शानदार कट शॉट...चौका

00:14 (IST)

कुलदीप का आखिरी ओवर....दूसरी गेंद पर सैमुअल्स ने चौका लगाया....इन साइन आउट शॉट...जबरदस्त शॉट....अगली गेंद पर एक और चौका....

00:11 (IST)

लुइस का शतक....केवल 53 गेंद पर 100 रन बनाए...पारी में लगाए 5 चौके 9 छक्के

00:09 (IST)

चौथी गेंद पर एक और छक्का....लॉंग ऑन की दिशा में छक्का

00:09 (IST)

जडेजा का दूसरा ओवर....दूसरी गेंद पर लुइस का एक और छक्का...गेंदबाज के ऊपर से लंबा छक्का

00:07 (IST)

5वीं  गेंद पर सिंगल....आखिरी गेंद परर एक और चौका...सैमुअल्स के बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा....चौका

00:04 (IST)

अगली गेंद पर एक और छक्का.....इस बार सैमुअल्स ने फ्लैट छक्का लगाया...शमी का एक और महंगा ओवर,,,,अगली गेंद पर सिंगल

00:04 (IST)

शमी का तीसरा ओवर...दूसरी गेंद पर चौका....थर्डमैन की दिशा में चौका

00:01 (IST)

आखिरी गेंद पर भी कोई रन नहीं

00:00 (IST)

जडेजा का पहला ओवर...पहली5 गेंद पर केवल 1 रन

23:58 (IST)

कुलदीप का अच्छा ओवर....लेकिन आखिरी गेंद पर लुइस ने छक्का लगाया....घुटने के बल बैठे और लंबा छक्का

23:56 (IST)

कुलदीप का तीसरा  ओवर....पहली दो गेंद पर 2 रन

23:54 (IST)

शमी की अच्छी वापसी..शमी को अपनी लाइन और लैंथ में और सुधार लाना होगा

23:51 (IST)

शमी का दूसरा ओवर...पहली गेंद पर छक्का...छोटी गेंद और लुइस का शानदार छक्का

23:50 (IST)

10 ओवर बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 95/1

23:48 (IST)

अश्विन की अच्छी वापसी...छक्के के बावजूद 9 रन बने

23:46 (IST)

लुइस ने अपने टी20 करियर में चौके से ज्यादा छक्के लगाए हैं

23:45 (IST)

अश्विन का चौथा ओवर...पहली गेंद पर छक्का....फुल टॉस गेंद और लुइस का शानदार शॉट

23:44 (IST)

कुलदीप का अच्छा ओवर...केवल 4 रन बने और गेल का विकेट भी मिला

23:42 (IST)

आउट....भारत को पहली सफलता...गेल आउट....कुलदीप को मिली पहली सफलता....छोटी गेंद थी..गेल ने पुल किया लेकिन बल्ले का मुंह खोल दिया...धोनी ने आसान कैच लिया

23:39 (IST)

अश्विन का तीसरा ओवर...बेहतर रहा...हालांकि पांचवीं गेंद पर चौका लगा...इसके बावजूद....7 रन बने

23:35 (IST)

7 ओवर बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 75/0

23:34 (IST)

लुइस का एक और कैच छूटा......इस बार कार्तिक ने कैच छोड़ा...लॉग ऑफ की दिशा में कैच छूटा

वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम रविवार को वेस्टइंडीज के साथ इस दौरे का एकमात्र टी-20 मैच खेलेगा. दोनों टीमें रविवार को सबाइना पार्क मैदान पर आमने-सामने होंगी.

भारत ने विंडीज को वनडे सीरीज में 3-1 से मात दी थी. विंडीज टीम इस सीरीज में नए कप्तान कार्लोस ब्राथवेट के साथ उतरेगी.


भारत के लिए यह टी-20 मैच थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योंकि खेल के सबसे छोटे प्रारूप में विंडीज की टीम बाकी प्रारूप से बेहतर प्रदर्शन करती आई है. पिछले साल ही उसने भारत की मेजबानी में खेले गए टी-20 विश्व कप में दूसरी बार खिताब हासिल किया था.

यह भी पढ़े- भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 मैच: भारत को क्रिस गेल से सतर्क रहने की जरूरत

इस मैच के लिए विंडीज की टीम में टी-20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक क्रिस गेल की वापसी हुई है. वह तकरीबन एक साल बाद टीम में लौटे हैं. ऐसे में भारत के लिए उनसे बचना सबसे बड़ी चुनौती साबित होगा.

उनके अलावा केरन पोलार्ड और मार्लन सैमुएल्स भी टी-20 टीम का हिस्सा हैं. भारत के लिए इस तिगड़ी के अलावा कप्तान ब्राथवेट भी खतरनाक साबित हो सकते हैं.

मेजबानों की बल्लेबाजी तो मजबूत है, लेकिन गेंदबाजी उसकी कमजोरी है.

वहीं भारत हर लिहाज से संतुलित टीम नजर आ रही है. बल्लेबाजी में शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे पारी की शुरुआत करते हैं. रहाणे ने वनडे सीरीज में बल्ले से जबरदस्त फॉर्म दिखाई थी उन्होंने पांच मैचों मे से चार में 50 का आंकड़ा पार किया था.