view all

भारत-वेस्टइंडीज 2017, दूसरा वनडे Highlights: 105 रन से जीता भारत

43-43 ओवर का होगा मैच

FP Staff

West Indies vs India (ODI)

India 310/5 (43.0)R/R: 7.20
West Indies 205/6 (43.0)R/R: 4.76
03:06 (IST)

भारत ने जीता दूसरा वनडे...वेस्टइंडीज को 105 रन से हराया...भारत ने एक तरफा मुकाबले में वेस्टइंडीज को पटखनी दी है...वेस्टइंडीज एक बार भी मुकाबले में नहीं था

03:04 (IST)

 हार्दिक ने पारी का अंतिम ओवर अच्छे तरीके से किया...ओवर में केवल 4 रन दिए

03:01 (IST)

युवराज का 5वां ओवर...पहली दो गेंद पर सिंगल....तीसरी गेंद पर भी एक रन बना....चौथी गेंद डॉट...पांचवीं गेंद पर भी कोई रन नहीं बना...युवराज का अच्छा ओवर...केवल 3 रन आए

02:59 (IST)

हार्दिक का तीसरा स्पैल...पहली दो गेंदों पर सिंगल...तीसरी गेंद पर चेस ने 2 रन लिए....एक्स्ट्रा कवर की दिशा में शॉट खेला और 2 रन दौड़ पड़े. अगली दो गेंद पर नर्स ने फाइन लेग की दिशा में 2 रन लिए...आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं बना...2 ओवर का खेल शेष बचा है

02:56 (IST)

युवी का चौथा ओवर महंगा साबित हुआ...ओवर में 9 रन आए....हालांकि इसमें से ज्यादातर रन बल्ले के किनारे से लग कर आए लेकिन ये रन युवराज के आंकड़ें जरूर खराब कर गए

02:54 (IST)

कुलदीप का 9वां ओवर भी अच्छा रहा...केवल 2 रन दिए...कुलदीप ने अपने 9 ओवर के स्पैल में 50 रन देकर 3 विकेट लिए...वनडे करियर का अच्छा आगाज

02:53 (IST)

युवराज का तीसरा ओवर भी अच्छा रहा...उसमें केवल 5 रन बने....युवराज ने लगातार मिडिल स्टम्प पर गेंदबाजी की

02:51 (IST)

आउट...वेस्टइंडीज का छठा विकेट गिरा...कुलदीप यादव को एक और सफलता...कुलदीप ने होल्डर को धोनी के हाथों स्टम्प आउट करवाया....होल्डर ने बड़े शॉट की कोशिश की लेकिन चूक गए...स्टम्प धोनी से कोई तेज करे ऐसे कैसे हो सकता है.होल्डर ने 29 रन बनाए...मैच औपचारिकता है बसो

02:48 (IST)

कुलदीप का दूसरा स्पैल...पहली दो गेंद डॉट...तीसरी पर सिंगल

02:42 (IST)

युवराज का एक और अच्छा ओवर...सिंगल डबल्स आए ओवर में.....युवराज के एक्शन को समझने के लिए बल्लेबाजों को थोड़ा समय लगता है...उनकें दूसरे ओवर में 6 रन बने

02:40 (IST)

उमेश का एक और महंगा ओवर....उमेश अपनी लाइन और लैंथ पर कंट्रोल नहीं कर पाए...आखिरी गेंद पर चेस ने उनकी छोटी गेंद पर शानदार पुल शॉट खेला...और चौका लगाया....उमेश के स ओवर में 9 रन बने

02:34 (IST)

युवराज सिंह ने पारी का 34वां ओवर किया...उनका पहला ओवर काफी अच्छा रहा...उन्होंने केवल 2 रन ही दिए....लगातार विकेट टू विकेट गेंदबाजी की

02:31 (IST)

उमेश यादव का दूसरा स्पैल...पहली ही गेंद पर होल्डर ने छक्का लगाया...एक्स्ट्रा कवर की दिशा में शानदार शॉट....अगली गेंद पर सिंगल....तीसरी गेंद पर चेस ने चौका लगाया...शानदार तरीके से पंच किया....उमेश 3 गेंद में ही 11 रन दिए...अगली दो गेंद पर उमेश ने अपनी लाइन सुधारी....अगली गेंद पर सिंगल...महंगा ओवर...12 रन बने

02:27 (IST)

अश्विन का 9वां ओवर...पहली गेंद पर सिंगल....दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना....उसके बाद लगातार तीन सिंगल आए...आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं बना...अश्विन का अच्छा ओवर...कसी हुई गेंदबाजी हुई...वेस्टइंडीज अब यहां से मैच जीते तो वह चमत्कार ही होगा

02:22 (IST)

हार्दिक का 7वां ओवर....फिर से वही चौथे स्टम्प पर गेंद...आज हार्दिक की गेंदबाजी में सुधार देखने को मिला है...वह एक लाइन पकड़ कर गेंदबाजी कर रहे हैं...जिससे मेजबान बल्लेबाजों को परेशानी हो रही है....ओवर में केवल 4 सिंगल आए

02:20 (IST)

अश्विन का अच्छा ओवर..हालांकि पांचवीं गेंद पर होल्डर ने डीप मिडविकेट की दिशा में चौका लगाया लेकिन इसके बावजूद अश्विन की अच्छी गेंदबाजी...ओवर में 6 रन बने...वेस्टइंडीज को अब13 ओवर में 174 रन चाहिए

02:16 (IST)

आउट....वेस्टइंडीज को 5वां झटका...अश्विन ने कार्टर को एलबीडबल्यू आउट किया...कार्टर ने स्वीप करने की कोशिश की लेकिन पूरी तरह चूक गए...कार्टर पूरी तरह आउट ऑफ फॉर्म लग रहे थे...उन्होंने 31 गेंद पर केवल 13 रन बनाए

वेस्टइंडीज का स्कोर 132/5

02:12 (IST)

हार्दिक का छठा ओवर....इस ओवर में हार्दिक अपनी लाइन और लैंथ से थोड़े भटक गए...शायद वह कुछ ज्यादा करने की कोशिश कर रहे थे....हालांकि इस दौरान उन्होंने कई बार बल्लेबाजों को परेशान भी किया...उनकें इस ओवर में 5 रन बने

02:08 (IST)

अश्विन का 7वां ओवर...अश्विन का ये ओवर वेस्टइंडीज के लिए अच्छा रहा...इस ओवर में 10 रन बने...वेस्टइंडीज के बल्लेबाज अब थोड़े बड़े शॉट्स की कोशिश कर रहे हैं.

वेस्टइंडीज का स्कोर 28 ओवर...126/4

02:06 (IST)

हार्दिक का दूसरा स्पैल....27वां ओवर...हार्दिक ने लगातार अपनी लाइन और लैंथ पकड़ रखी है...पहले स्पैल में भी उन्होंने ज्यादा रन नहीं दिए थे...अब इस ओवर में भी उन्होंने केवल 2 रन दिए...वेस्टइंडीज के बल्लेबाज भी अब हार मान चुके हैं शायद...उनकी बॉडी लैंवेज से तो यही लग रहा है

01:59 (IST)

कुलदीप की अच्छी वापसी...छक्का लगने के बाद भी उन्होंने अपनी लाइन और लैंथ नहीं छोड़ी

01:58 (IST)

आउट...वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा....कुलदीप यादव ने होप को एलबीडबल्यू आउट किया....पहले अंपायर ने नॉट आउट फैसला दिया..उसके बाद भारत ने रिव्यू लिया...बल्ले का कोई हिस्सा नहीं लगा था...गेंद सीधा विकेट पर जाकर लगती...होप ने 81 रन बनाए...

वेस्टइंडीज का स्कोर 114/4

01:55 (IST)

कुलदीप अपना 7वां ओवर कर रहे हैं...पहली गेंद डॉट...दूसरी गेंद पर होप ने एक्स्ट्रा कवर की दिशा में छक्का लगाया

01:51 (IST)

हार्दिक ने 25वां ओवर अच्छा किया...लगातार लैंथ गेंद की वह भी ऑफ स्टम्प पर...बल्लेबाजों के पास रन बनाने का ज्यादा मौका नहीं था...

01:50 (IST)

पारी के 24 ओवर हो चुके है....वेस्टइंडीज ने हांलाकि वापसी की लेकिन शायद अब यह मैच उनके हाथ से निकल चुका है . 24 ओवर बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 103/3

01:16 (IST)

अश्विन का तीसरा ओवर...काफी अच्छा...ना रन दिए और बल्लेबाजों को लगातार परेशान भी किया...अश्विन की गेंद टर्न हो रही है

01:13 (IST)

वनडे क्रिकेट में कुलदीप का पहला ओवर...यादव का पहला ओवर काफी खराब रहा....लगातार खराब लाइन और  लैंथ पर गेंदबाजी की....पहले ओवर में कुलदीप ने 10 रन दिए

01:12 (IST)

अश्विन का एक और अच्छा ओवर...लगातार बल्लेबाजों को परेशान किया...पहली गेंद पर स्टम्प हो सकते थे होप लेकिन सही समय पर पैर को क्रीज के अंदर ले आए...पूरे ओवर में केवल3  रन बने

01:07 (IST)

हार्दिक का एक और अच्छा ओवर...लगातार चौथे स्टम्प पर गेंदबाजी की..ओवर में केवल 4 रन आए...वेस्टटइंडीज खेल से लगभग बाहर दिख रही है, जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं उनकें लिए मैच जीतना बहुत मुश्किल है,,,,रन बनाने की रन गति 9 के करीब पहुंच चुकी है

01:02 (IST)

अश्विन ने 11वां ओवर किया...लगातार ऑफ स्टम्प और मिडिल स्टम्प पर गेंद की...अच्छा ओवर...केवल 2 रन बने

बारिश से बाधित पहले वनडे मैच में कैरेबियाई गेंदबाजों पर हावी रही भारतीय टीम एक बार फिर क्वींस पार्क ओवल मैदान पर मेजबानों का सामना करेगी. भारत का लक्ष्य अपनी अच्छी बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी के दम पर इस सीरीज का विजयी आगाज होगा. चैंपियंस ट्रॉफी खिताब बचाने से चूकी भारतीय टीम ने शुक्रवार से विंडीज के खिलाफ पहले मैच में शानदार खेल दिखाया था.

मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज-शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे ने पहले विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी की थी. यह मैच हालांकि बारिश के कारण रद्द हो गया था. भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच में अच्छा संकेत दिया. अब उन्हें इसी क्रम को जारी रखते हुए अच्छी साझेदारियों को अंजाम देते हुए अपने गेंदबाजों का काम आसान करना होगा.


विंडीज के खिलाफ पिछले मैच में युवराज सिंह ने निराश किया था. अब देखना यह है कि इस मैच में उन्हें मौका मिलता है या नहीं.

इसमें कोई शक नहीं कि दोनों टीमों का लक्ष्य इस सीरीज के माध्यम से एक नई शुरुआत होगा. एक ओर जहां भारत इस्तीफा दे चुके मुख्य कोच अनिल कुंबले के बगैर विजय रथ पर लौटने की कोशिश करेगा, वहीं विंडीज 2019 विश्व कप में प्रवेश हासिल करने के इरादे से उतरेगा.

इसके बावजूद कोहली के सामने अपनी टीम में उस जोश और जुनून को वापस लाने की चुनौती है.  फाइनल में हार से पहले टीम के पास थी, क्योंकि एक सप्ताह के भीतर पूरी तरह सबकुछ भुला देना किसी के लिए संभव नहीं, खासतौर पर ऐसे में जब कोच के इस्तीफे से जुड़ा मामला अब भी सुर्खियों में है.