view all

ईडन गार्डन में अजहरुद्दीन का घंटी बजाना गंभीर को खटका, बीसीसीआई को सुनाई खरी खोटी

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले अजहरुद्दीन को बेल बजाने का सम्‍मान दिया गया था

FP Staff

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया, जहां भारत ने वेस्‍टइंडीज को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 10 की बढ़त हासिल कर ली है. मैच की शुरुआत परंपरागत तरीके से की गई. पहले बेल बजाई गई और फिर उसके बाद मुकाबला शुरू हुआ. बेल भारत के पूर्व कप्‍तान मोहम्‍मद अजहरुद्दीन ने बजाई, जिसके बाद गौतम गंभीर ने इसकी आपत्ति जताई.

मैच फिक्सिंग के कारण बीसीसीआई का प्रतिबंध झेल चुके अजहरुद्दीन का बेल बजाना गंभीर को खटका और उन्‍होंने ट्वीट करके कहा कि लग रहा है कि भष्‍ट्र के खिलाफ कोई टॉलरेंस पॉलिसी रविवार को छुट्टी पर है. उन्‍होंने कहा कि मैं जानता हूं कि उन्‍हें एचसीए चुनाव लड़ने की इजाजत थी, लेकिन तब भी यह आश्‍चर्यजनक है. घंटी बज रही है, आशा है कि ताकतें सुन रही होंगी. गौरतलब है कि भारत के पूर्व कप्‍तान अजहरुद्दीन 2000 में मैच फिक्सिंग स्‍कैंडल के फंस गए थे, जिसके बाद बीसीसीआई ने उन पर आजीवन बैन लगा दिया था. जिसके 12 साल बाद आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के दखल के बाद उन पर से प्रतिबंध हटा.  2017 में बोर्ड द्वारा उनके बैन स्थिति की साफ न किए जाने पर  अजहरुद्दीन को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं गई. हालांकि इस साल के शुरुआत में बीसीसीआई ने उन्‍हें चुनाव लड़ने की इजाजत दे दी.  उन्‍होंने राजनीति में भी हाथ आजमाया और कांग्रेस की ओर से सांसद बने.  गौरतलब है कि गंभीर का कोलकाता और खासकर ईडन गार्डन से खास जुड़ाव भी है. उन्‍होंने सात साल तक कोलकाता नाइट राइडर्स की बागडोर संभाली और दो बार आईपीएल का खिताब दिलाया.