view all

Ind vs WI: दोनों कप्तानों के लिए लकी है ईडन गार्डंस का मैदान, इस बार देगा किसका साथ?

रोहित के लिए अपने लकी मैदान पर कैरेबियाई टीम को हराना आसान चुनौती नहीं होगी

FP Staff

टेस्ट सीरीज में 2-0 की हार, इसके बाद वनडे सीरीज में 3-1 से हार. वेस्टइंडीज अब तक भारत दौरे में सात मैच खेल चुकी है जिसमें से उसे केवल एक में ही जीत हासिल हुई है. रविवार से दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज शुरू होने वाली है. टी 20 फॉर्मेट में वेस्टइंडीज हमेशा ही विरोधी टीमों को कड़ी टक्कर देती है ऐसे में भारत के लिए चुनौती पहले से अधिक कठिन होगी. टेस्ट और वनडे सीरीज अपने नियमित सितारों के बिना खेलने वाली वेस्टइंडीज टीम में डेरेन ब्रावो, कायरन पोलार्ड और आंद्रे रसेल की वापसी हुई है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2009 से 2017 तक हुए आठ टी20 मैचों में से पांच वेस्टइंडीज ने जीते हैं


पहला टी20 कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर खेला जाना है.कोहली को तीन मैचों के लिए आराम दिया गया है. रोहित शर्मा उनकी गैरमौजूदगी में टी20 टीम की अगुवाई करेंगे. कोलकाता का यह मैदान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट दोनों के लिए ही लकी रहा है. ब्रैथवेट ने इसी मैदान पर बेन स्टोक्स को लगातार चार छक्के लगाकर 2016 में वेस्टइंडीज को दूसरा टी20 विश्व कप दिलाया था. रोहित ने 2014 में ईडन गार्डंस  पर ही वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड 264 रन बनाए थे.

इसके अलावा यहां 2013 और 2015 में आईपीएल खिताब भी जीते हैं. रोहित के लिए अपने लकी मैदान पर कैरेबियाई टीम को हराना आसान चुनौती नहीं होगी. देखना होगा कि रविवार को यह मैदान किसका साथ देता है. रोहित इस समय शानदार फॉर्म में है. वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने 129.66 की औसत से 389 रन बनाए हैं जबकि बतौर कप्तान एशिया कप में पांच पारियों में रोहित ने 317 रन बनाए थे.

इस सीरीज में टीम बिना धोनी के उतरने वाली है. धोनी को टी20 सीरीज से ड्रॉप किया गया है हालांकि सेलेक्टर्स इसे उनके करियर का अंत नहीं मान रहे हैं.  उनकी गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत खेलेंगे. मध्यक्रम में दिनेश कार्तिक भी होंगे. भारतीय तेज आक्रमण की अगुवाई भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह करेंगे जिनका साथ देने के लिये खलील अहमद होंगे. स्पिन का मोर्चा युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव संभालेंगे.