view all

Ind vs WI: क्या पहले टी20 में कप्तान रोहित शर्मा तोड़ पाएंगे ये बड़े रिकॉर्ड

रोहित शर्मा एशिया कप जिताने के बाद से लगातार अच्छे फॉर्म में है

FP Staff

कप्तान विराट कोहली की गौर मौजूदगी में भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने उतरेगी. रोहित शर्मा एशिया कप जिताने के बाद से लगातार अच्छे फॉर्म में है. रोहित शर्मा के पास कोलकाता में तीन अहम रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. जानिए क्या है वो रिकॉर्ड

रोहित शर्मा साल 2018 में टी20 इंटरनेशनल में रन बनाने के मामले में 439 रनों के साथ छठवें नंबर पर हैं. पहले नंबर पर फखर जमान 565 रनों के साथ हैं. ऐसे में रोहित इस मैच में ज्यादा से ज्यादा स्कोर करते हुए टॉप 5 में तो एंट्री लेना ही चाहेंगे. रोहित को इस साल 6 टी20 खेलने हैं. ऐसे में उनके पास नंबर 1 बनने का सुनहरा मौका है.


मौजूदा साल में वनडे में छक्के लगाने के मामले में नंबर 1 चल रहे रोहित शर्मा टी20 में भी इस रिकॉर्ड को अपने नाम करना चाहेंगे. मौजूदा साल में कॉलिन मुनरो 35 छक्कों के साथ टॉप पर हैं. वहीं रोहित 22 छक्कों के साथ चौथे नंबर पर हैं. ऐसे में रोहित इस मैच में ज्यादा से ज्याजा छक्के लगाकर टॉप 3 में तो जरूर अपनी जगह बनाना चाहेंगे. नंबर 3 पर मौजूद मार्टिन गप्टिल के नाम 24 छक्के हैं. वैसे रोहित को नवंबर में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टी20 सीरीज खेलनी है

रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल में 190 चौके हैं. ऐसे में उनका मकसद अपने 200 टी20 चौके पूरे करने का होगा. उनके पहले यह कारनामा सिर्फ 4 बल्लेबाज कर पाए हैं.