view all

भारत बनाम श्रीलंका, विशाखापट्टनम वनडे : क्या हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर हुए बीमार, सिद्धार्थ कौल को मिल सकता है मौका

FP Staff

पिछले मैच में बल्ले से आग उगलने वाले रोहित शर्मा रविवार को विशाखापट्टनम में तीसरे वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ उतरेंगे तो उनकी नजर कप्तान के तौर पर पहली सीरीज जीतने पर होंगी. हालांकि भारतीय टीम को इस मैच से पहले एक झटका भी लगा है. युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने भारतीय टीम के ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा नहीं लिया. टीम के मीडिया मैनेजर के बताया कि तमिलनाडु के 18 साल के ऑलराउंडर सुंदर ने बीमार होने के कारण अभ्यास नहीं किया.

सुंदर ने मोहाली में दूसरे वनडे के दौरान वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने इस मैच में एक विकेट चटकाया, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. सुंदर को चोटिल केदार जाधव की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. भारतीय टीम प्रबंधन उनकी जगह एक और नवोदित खिलाड़ी सिद्धार्थ कौल को प्लेइंग इलेवन में ले सकता है.


वहीं, श्रीलंका के कप्तान तिसारा परेरा ने कहा कि टीम प्रबंध ने मैच में उतरने वाले 11 खिलाड़ियों के बारे में फैसला नहीं किया है और रविवार को पिच देखने के बाद टीम पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘हम विकेट देखेंगे और टीम के बारे में अंतिम फैसला रविवार को किया जाएगा.’