view all

आखिरी वनडे में नहीं खेलेंगे शिखर धवन, बीमार मां को देखने भारत वापस लौटेंगे

रविवार को खेला जाएगा पांचवां वनडे, सीरीज में 4-0 से आगे हैं टीम इंडिया, इकलौते टी20 मैच के लिए भी नहीं लौटेंगे धवन

FP Staff

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपनी बीमार मां को देखने के लिए रविवार को स्वदेश लौटेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक धवन की मां बीमार हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और वह तेजी से सुधार कर रही हैं.

धवन अभी भारतीय टीम के साथ श्रीलंका में वनडे सीरीज खेल रहे हैं. भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 4-0 से आगे है. वह रविवार को ही पांचवां और अंतिम वनडे मैच खेलेगी. इसके बाद उसे एक टी-20 मैच भी खेलना है.


इसके अलावा धवन 6 सितंबर को होने वाले दौरे के एकमात्र टी20 इंटरनेशनल में भी नहीं खेलेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यह जानकारी दी कि धवन 3 सितंबर को भारत लौटेंगे. बोर्ड ने धवन के स्थान पर किसी खिलाड़ी को न भेजने का भी फैसला किया है.

31 वर्षीय बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने श्री लंका के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के पहले मैच में शतक लगाया था. इसके बाद अगले मैच में वह 49 रन बनाकर आउट हो गए थे. पिछले दो मैचों में धवन का बल्ला शांत रहा है और उन्होंने क्रमश: 4 और 5 रन ही बनाए हैं. हालांकि इससे पहले टेस्ट सीरीज में धवन ने जमकर रन बनाए थे.