view all

भारत-श्रीलंका पहला टेस्ट: ईडन गार्डन्स के मैदान पर पुजारा ने लगाई इस रिकॉर्ड की हैट्रिक

एक टेस्ट मैच में पांचों दिन बल्लेबाजी करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बनें पुजारा

FP Staff

भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन चेतेश्र्वर पुजारा और के एल राहुल मैदान पर उतरे. ईडन गार्डन्स के मैदान पर पुजारा के उतरते ही उन्होंने एक अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम किया. यह रिकॉर्ड था एक टेस्ट मैच के पांचों दिन मैदान पर बल्लेबाजी करना. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पांचों दिन पुजारा बल्लेबाजी करने उतरे है. ऐसा करने वाले वह तीसरे भारतीय और विश्व में नौवें बल्लेबाज बन गए हैं.

कोलकाता टेस्ट के पहले दिन बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ और पुजारा 8 रन बनाकर नाबाद रहे थे. दूसरे दिन भी पुजारा 47 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. तीसरे दिन वह 52 रन बनाकर आउट हुए. पहली पारी में वह भारत की और से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. चौथे दिन के खेल में अंतिम पलों में भी पुजारा को बल्लेबाजी करने का मौका मिला.पुजारा दो रन बनाकर नाबाद थे और सोमवार को वो टेस्ट क्रिकेट में लगातार 5 दिन बल्लेबाजी करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए.


भारत की और से पुजारा से पहले यह कारनामा एमएल जयसिम्हा और रवि शास्त्री ने किया था. एमएल जयसिम्हा ऐसा करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 23 जनवरी 1960 को खेले गए टेस्ट में पांचों दिन बल्लेबाजी की थी.

उनके बाद रवि शास्त्री ने 31 दिसंबर 1984 को इंग्लैंड के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया ता. इत्तेफाक है कि पुजारा ने इस रिकॉर्ड की हैट्रिक लगाई और तीनों ही बार यह रिकॉर्ड ईडन गार्डन्स में बना है.