view all

भारत -श्रीलंका पहला टेस्ट: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर

भारत ने पहली पारी में बनाए 600 रन

FP Staff

भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा जा रहा है. मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने पहली पारी में 600 रन बनाने के बाद श्रीलंका के 5 विकेट केवल 154 रन पर झटक लिए.

उम्मीद है पिछली बार की तरह इस बार भी टीम सीरीज फतह करने में कामयाब रहेगी.


आंकड़ें भारत की जात की गवाही देते नजर आ रहे हैं. दोनों पड़ोसी देशों के बीच अब तक 38 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारत ने 16 और श्रीलंका ने 7 टेस्ट जीते हैं. 15 मैच ड्रॉ रहे.

1986/87 में भारत में सीरीज खेली गई, जिसमें मेजबान देश ने 2-0 से जीत हासिल की. एक मैच ड्रॉ रहा. इसके बाद 1990 में श्रीलंकाई टीम एक बार फिर भारत दौरे पर आई और उसे इस बार 1-0 से मात मिली. 1993 में भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर गई और उसे वहां 1-0 से जीत मिली. इसी साल दोनों देशों के बीच भारत में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई, जिसे भारत ने 3-0 से जीत लिया. 1997 में भारत में हुई टेस्ट सीरीज के दोनों मैच ड्रॉ रहे.

लाइव टेलीकास्ट

इस मैच का लाइव टेलीकास्ट टेन स्पोर्टस नेटवर्क के टेन स्पोर्ट्स / hd पर सुबह दस बजे से होगा.

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की सोनी लिव पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.