view all

भारत-श्रीलंका, पहला वनडे : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

मैच सुबह 11:30 बजे शुरू होगा

FP Staff

भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे रविवार को धर्मशाला में खेला जाएगा. दोनों टीमें मुकाबले के लिए शुक्रवार को ही धर्मशाला पहुंच चुकी है. वनडे सीरीज में श्रीलंकाई टीम कुछ बदलाव करा चाहेगी ताकि वह टेस्ट सीरीज में मिली हार को भुला सके.  वहीं भारतीय टीम अपना जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी.

भारतीय टीम इससे पहले टेस्ट 1-0 से सीरीज जीतने और ऑस्ट्रेलिया के लगातार नौ सीरीज जीतने के विश्व रिकॉर्ड के बराबरी करने में सफल रही थी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के नाम पर लगातार नौ सीरीज जीतने का रिकॉर्ड दर्ज था, जिसने यह कमाल 2005 से 2008 के बीच किया था. भारत के विजय अभियान की शुरुआत 2015 में श्रीलंका की सरजमीं पर हुई जब कोहली की अगुआई में टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती और तब से भारत की जीत का क्रम जारी है.


मैच का समय

मैच सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा

मैच की जगह

मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर खेला जाएगा.

लाइव टेलीकास्ट

इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्टस1/hd पर सुबह साढ़े 11 बजे से होगा.

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.