view all

भारत श्रीलंका तीसरा टेस्ट : विराट कोहली के दोहरे शतक से बने यह पांच रिकॉर्ड

विराट कोहली ने श्रीलंका के तीसरे टेस्ट में 243 रनों की पारी खेली

FP Staff

शतकवीर विराट कोहली अपनी हर पारी के साथ एक नया इतिहास लिखने के आदी हो चुके हैं. हर बार जब वह मैदान से वापस जाते हैं कुछ रिकॉर्ड तोड़ते हैं और कुछ नए अपने नाम कर लेते हैं.

विराट कोहली ने भारत-श्रीलंका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट में एक बार फिर दोहरा शतक लगा दिया है. विराट ने 238 गेंदों में अपना दोहरा शतक जड़ा. यह उनका  लगातार दूसरा और कुल छठा दोहरा शतक है. नागपुर टेस्ट में कोहली ने 213 रन की पारी खेली थी. विराट कोहली ने यह उपलब्धि पारी के 107वें ओवर में लकमल की अंतिम गेंद पर दो रन बनाकर हासिल की. इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.


विराट ने इस टेस्ट में अपने करियर की सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने 287 गेंदों में 243 रन बनाए. इससे पहले उन्होंने पिछले साल इसी महीने में इंग्लैंड में 235 रनों की पारी खेली थी.

पहला रिकॉर्ड

विराट कोहली ने साल 2016 में भी तीन दोहरे शतक लगाए थे. इस साल भी तीन दोहरे शतक लगाकर कोहली लगातार दो कैलेंडर ईयर में तीन दोहरे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन चुके हैं.

दूसरा रिकॉर्ड

विराट कोहली ने नागपुर टेस्ट में भी 213 रनों की पारी खेली थी. लगातार दो टेस्ट पारियों में दोहरा शतक लगाने वाले वह दूसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले यह कारनामा विनोद कांबली ने साल 1993 में किया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 224 रनों की पारी खेली थी और इसके बाद जिंबाब्वे के खिलाफ 227 रन बनाए थे.

तीसरा रिकॉर्ड

बतौर कप्तान विराट कोहली के इस रिकॉर्ड ने उन्हें ब्रायन लारा, माइकल क्लार्क, डॉन ब्रैडमैन से आगे लाकर खड़ा कर दिया है. बतौर कप्तान विराट कोहली अब तक छह दोहरे शतक लगा चुके हैं.

चौथा रिकॉर्ड

भारत के छठा दोहरा शतक लगाने वाले वह तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर छह दोहरे शतक लगा चुके हैं

पांचवां रिकॉर्ड

बतौर कप्तान भी विराट कोहली का यह दोहरा शतक बेहद खास है. ऐसा दूसरी बार हुआ है कि एक कैलेंडर ईयर में बतौर कप्तान उन्होंने तीन दोहरे शतक लगाए हैं. इस मामले में अभी भी चार दोहरे शतकों के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क नंबर एक पर हैं

(इनपुट- आंकड़ेविद उमंग पाबरी के ट्वीट)