view all

भारत बनाम श्रीलंका, तीसरा टेस्ट दूसरा दिन Highlights : श्रीलंका ने बनाए तीन विकेट पर 131 रन

405 रन पीछे है मेहमान टीम, भारत ने 536 रन पर घोषित की थी अपनी पारी

FP Staff

India vs Sri Lanka (Test)

India 536/7 (127.5)R/R: 4.19
Sri Lanka 373/10 (135.3)R/R: 2.75
India 246/5 (52.2)R/R: 4.70
Sri Lanka 299/5 (103.0)R/R: 2.90
17:06 (IST)

दूसरे दिन स्टंप के समय स्कोर
श्रीलंका : 131/3, 44.3 ओवर में (एंजेलो मैथ्यूज 57, दिनेश चंडीमल 25)
भारत ने सात विकेट पर 536 रन पर घोषित की अपनी पहली पारी
श्रीलंका अभी भी भारत से 405 रन पीछे है

16:59 (IST)

दूसरे दिन का खेल खत्म,  श्रीलंका ने 44.3 ओवर खेले

16:57 (IST)

दूसरे दिन के खेल में पांच मिनट का खेल बाकी. हालांकि ओवर के हिसाब से छह ओवर फेंके जाने हैं, लेकिन इतने समय में संभव नहीं

16:48 (IST)

रविचंद्रन अश्विन के पिछले दो ओवर मेडन रहे. पिछले पांच ओवर में केवल दो रन बनाए श्रीलंका ने

16:45 (IST)

35 ओवर के बाद श्रीलंका : 125/3 (एंजेलो मैथ्यूज 55, दिनेश चंडीमल 21)

16:43 (IST)

एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चंडीमल के बीच चौथे विकेट पर 50 रन की साझेदारी हुई 122 गेंदों पर

16:32 (IST)

35 ओवर के बाद श्रीलंका : 123/3 (एंजेलो मैथ्यूज 54, दिनेश चंडीमल 20)

16:21 (IST)

एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चंडीमल का शुमार श्रीलंका के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में किया जाता है. अश्विन पर लगातार दो गगनचुंबी छक्कों से वह अर्धशतक तक पहुंचे. इससे  मैथ्यूज के इरादों का पता चलता है. वह भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं

16:13 (IST)

30 ओवर के बाद श्रीलंका : 114/3 (एंजेलो मैथ्यूज 52, दिनेश चंडीमल 13)

16:08 (IST)

एंजेलो मैथ्यूज ने अर्धशतक लगाया. 72 गेंदों पर 8 चौके और दो छक्के लगाए. इसके साथ ही 
श्रीलंका के 100 रन पूरे

16:05 (IST)

 रविचंद्रन अश्विन 27 ओवर के बाद गेंद दी गई है. भारतीय कप्तान विराट कोहली के दिमाग  में क्या चल रहा है, समझना मुश्किल. एंजेलो मैथ्यूज ने उनकी दूसरी और तीसरी गेंद पर छक्का जड़कर अश्विन का स्वागत किया 

15:55 (IST)

25 ओवर के बाद श्रीलंका : 83/3 (एंजेलो मैथ्यूज 30, दिनेश चंडीमल 04)

15:54 (IST)

अब एंजेलो मैथ्यूज जमते नजर आ रहे हैं. उनके पास बड़ी पारी खेलने का मौका. कोलकाता में पहले टेस्ट में उन्होंने 53 रन बनाए थे. नागपुर में वह 10-10 रन की पारी ही खेल सके. कोटला पर उनके पास रंग जमाने का मौका, 24 ओवर तक वह 30 रन पर खेल रहे थे

15:38 (IST)

20 ओवर के बाद श्रीलंका : 77/3 (एंजेलो मैथ्यूज 28, दिनेश चंडीमल 00)

15:37 (IST)

दिलरूवान परेरा की जगह कप्तान दिनेश चंडीमल आए

15:35 (IST)

दिलरूवान परेरा के खिलाफ भारत ने रिव्यू लिया. जडेजा आश्वस्त थे कि बॉल स्टंप में जा रही थी. कोहली ने रिव्यू लेने का फैसला किया. उवका यह फैसला सही साबित हुआ. दिलरूवान परेरा ने 42 रन बनाए. उन्होंने 54 गेंदें खेलीं और नौ चौके लगाए. भारत के लिए बड़ी कामयाबी क्योंकि वह जमते जा रहे थे

15:28 (IST)

श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा. दिलरूवान परेरा जडेजा के एलबीडब्यू शिकार बने

15:21 (IST)

दिलरूवान परेरा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह स्कोर बोर्ड को लगातार चलायमान रखे हुए हैं. 17 ओवर के खेल में वह 42 रन पर पहुंच गए. इस दौरान परेरा ने नौ चौके लगाए, जिसमें कई दर्शनीय थे

15:13 (IST)

15 ओवर के बाद श्रीलंका : 58/2 (दिलरूवान परेरा 33, एंजेलो मैथ्यूज 18)

15:00 (IST)

 एंजेलो मैथ्यूज को एक और लाइफ मिली. इस बार अजिंक्य रहाणे ने इशांत (9.2 ओवर) की गेंद पर गली में ड्रॉप कर दिया. एंजेलो मैथ्यूज काफी भाग्यशाली रहे हैं इस मामले में

14:52 (IST)

10 ओवर के बाद श्रीलंका : 33/2 (दिलरूवान परेरा 20, एंजेलो मैथ्यूज 06)

14:52 (IST)

 एंजेलो मैथ्यूज को विराट कोहली ने इशांत (9.3 ओवर) की गेंद पर दूसरी स्लिप में ड्रॉप कर दिया. 

14:40 (IST)

छठे ओवर की आखिरी गेंद परेरा के हल्मेट पर लगी और इसी वजह से उन्हें पांच पेनल्टी रन दिए गए हैं. 

14:35 (IST)

चौका, छठे ओवर की पहली गेंद पर परेरा ने स्वीप कवर पर शॉट खेला और गेंद बाइंड्री के पार 

14:14 (IST)

टी ब्रेक
श्रीलंका : 18/2, 6 ओवर (दिलरूवान परेरा 12, एंजेलो मैथ्यूज 04)

14:12 (IST)

धनंजय डिसिल्वा की जगह एंजेलो मैथ्यूज आए

14:08 (IST)

श्रीलंका को दूसरा झटका, धनंजय डिसिल्वा (01 रन, 14 बॉल) इशांत का एलबीडब्यू शिकार बने

14:06 (IST)

5 ओवर के बाद  श्रीलंका : 14/1 (दिलरूवान परेरा 12, धनंजय डिसिल्वा 01)

14:01 (IST)

विराट कोहली का पारी घोषित करना मास्टर स्ट्रोक रहा. श्रीलंकाई ओपनर बल्लेबाजी के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं थे. इसी वजह से वह करुणारत्ने का विकेट गंवा बैठे. अगर विराट कोहली का पारी घोषित करने में दस मिनट की देरी करते तो अंपायर जल्दी टी घोषित कर देते. वो ब्रेक श्रीलंकाई बल्लेबाजों को सही फ्रेम में आने का मौका दे देता. सही टाइमिंग ही सब कुछ है

13:53 (IST)

दिल्ली के क्रिकेट प्रशंसकों ने श्रीलंकाई जोड़ी का स्वागत लूजर-लूजर के नारे लगाकर किया. करुणारत्ने पहली ही गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे. कोहली ने भी उन्हें रुखसत होने का इशारा करने में कोई संकोच नहीं किया

किसी टेस्ट मैच में टीम को एक दिन के खेल में क्या चाहिए? अगर उसके दो बल्लेबाज दो बड़े शतक लगाने में सफल रहें और 300 रन के करीब की साझेदारी करें तो उसे क्या कहा जाएगा. यकीनन शानदार. भारत भी श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन यही करने में सफल रहा. कप्तान विराट कोहली के लगातार तीसरे और सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के लगातार दूसरे शतक और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 283 रन की साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया शनिवार को चार विकेट पर 371 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखने में सफल रही.

कोहली ने 186 गेंद में 16 चौकों की मदद से 156 रन की नाबाद पारी खेली. विजय ने भी 267 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 155 रन बनाए. दिन का खेल खत्म होने पर रोहित शर्मा छह रन बनाकर कोहली का साथ निभा रहे थे. यह पहला मौका है जब भारत में दो बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में एक दिन के खेल के दौरान 150 से अधिक रन बनाने में सफल रहे. यह कोहली का 20वां और विजय का 11वां टेस्ट शतक है.


पहले और अंतिम सत्र की आंशिक सफलता को छोड़ दिया जाए तो श्रीलंका के गेंदबाजों को दिन के खेल के दौरान अधिकांश समय जूझना पड़ा. भारत ने पहले सत्र में 27 ओवर में दो विकेट पर 116, दूसरे सत्र में 30 ओवर में बिना विकेट खोए 129 जबकि तीसरे और अंतिम सत्र में 33 ओवर में दो विकेट पर 126 रन जोड़े.