view all

भारत-श्रीलंका, तीसरा टेस्ट, पहला दिन Highlights: पहले दिन ही भारत ने मैच पर बनाई पकड़

पहले दिन भारत ने चार विकेट खोकर बनाए 371 रन, विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद

FP Staff

India vs Sri Lanka (Test)

India 536/7 (127.5)R/R: 4.19
Sri Lanka 373/10 (135.3)R/R: 2.75
India 246/5 (52.2)R/R: 4.70
Sri Lanka 299/5 (103.0)R/R: 2.90
17:00 (IST)


तीसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन का खेल भारत के नाम रहा. श्रीलंका ने खेल के आखिर में दो विकेट झटक कर अपनी थोड़ी प्रतिष्ठा बचा ली, लेकिन पलड़ा भारत का ही भारी रहा. विराट कोहली ( नाबाद 156) और मुरली विजय (155) के बड़े शतकों के सामने श्रीलंकाई टीम उबर नहीं सकी. विराट कोहली एक बार फिर दोहरा शतक लगाने के करीब आ गए हैं. अगर ऐसा होता है तो श्रीलंका की हाल त पस्त होना तय है. कोटला पर आज दर्शक बड़ी संख्या में मौजूद थे. कल वे कोहली की हौसलाअफजाई के लिए फिर आएंगे

16:50 (IST)

16:42 (IST)

पहले दिन का खेल खत्म
भारत ने 90 ओवर के खेल में चार विकेट पर 371 रन बनाए. विराट कोहली 156 रन पर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा छह रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. मुरली विजय (155 रन) ने भी शतक लगाकर भारत को पकड़ मजबूत करने में मदद की. श्रीलंका की ओर से लक्षण संदाकन सबसे सफल गेंदबाज बने.  संदाकन ने 23 ओवर में 110 रन देकर दो विकेट चटकाए 

16:34 (IST)


पहले दिन के खेल का केवल एक ओवर शेष

16:32 (IST)

लक्षण संदाकन ने अजिंक्य रहाणे को डिकवेला के हाथों स्टंप कराया. लक्षण संदाकन ने लगातार दो ओवरों में दो विकेट लेकर श्रीलंका को कुछ राहत दिलाई

16:30 (IST)

अजिंक्य रहाणे की जगह रोहित शर्मा आए

16:29 (IST)

भारत का चौथा विकेट गिरा. अजिंक्य रहाणे पांच गेंदों पर एक रन बनाकर पवेलियन लौटे.

16:28 (IST)


दिन का खेल खत्म होने सी ठीक पहले मुरली विजय अपनी एकाग्रता गंवा बैठे. लक्षण संदाकन की गेंद पर डिकवेला के हाथों स्टंप हो गए. वह अपना 167 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर को पार नहीं कर सके. मुरली विजय ने 267 गेंदों का सामना किया और 13 चौके लगाए. 

16:23 (IST)

मुरली विजय की जगह अजिंक्य रहाणे आए

16:21 (IST)

भारत का तीसरा विकेट गिरा. मुरली विजय (155 रन) पवेलियन लौटे

16:19 (IST)

16:18 (IST)

विराट कोहली के 150 रन पूरे. क्या कोहली अपने घरेलू मैदान पर पहले शतक को दोहरे में बदलने की कोशिश करेंगे. लेकिन यह होगा भी तो कल होगा

16:15 (IST)

मुरली विजय- विराट कोहली की जोड़ी लगभग दो सत्र से बल्लेबाजी कर रही है. लगता नहीं है कि दोनों को श्रीलंकाई गेंदबाज आज आउट कर पाएंगे. अगर आउट होंगे तो अपनी गलती से न कि गेंदबाज की क्षमता की वजह से. दोनों के 250 रन की साझेदारी हो चुकी है और यह बढ़ती ही जा रही है. उसका असर कल के खेल पर भी पड़ेगा. फिलहाल आज का खेल अंतिम दौर में आ गया है

16:09 (IST)

16:06 (IST)

मुरली विजय के 150 रन पूरे. विजय ने बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया. उनका यह चौथा 150 प्लस स्कोर है

16:03 (IST)

80 ओवर हो चुके हैं, लेकिन श्रीलंका ने नई गेंद अभी नहीं ली. उसका इरादा शायद स्पिनरों से गेंद करवाने का है. श्रीलंका तेज गेंदबाजों को आजमाने के मूड में नहीं लग रहा है

15:59 (IST)

80 ओवर के बाद भारत : 337/2 (मुरली विजय 148, विराट कोहली 138)

15:46 (IST)

 विराट कोहली के नाम एक और उपलब्धि. उन्होंने बतौर कप्तान 3000 टेस्ट रन पूरे किए

15:43 (IST)

75 ओवर के बाद भारत : 308/2 (मुरली विजय 137, विराट कोहली 121)

15:25 (IST)

विराट कोहली ने लक्षण संदाकन (71.2 ओवर) पर एक रन लेकर टीम के 300 रन पूरे किए

15:22 (IST)

70 ओवर के बाद भारत : 298/2 (मुरली विजय 132, विराट कोहली 116)

15:21 (IST)

मुरली विजय और विराट कोहली के शतक बन चुके हैं. टीम इंडिया बड़े स्कोर की ओर अग्रसर है. ऐसे में लग रहा है कि अभी दिन के शेष खेल में काफी आतिशबाजी बाकी है. विजय और विराट अगर  यहीं से अपना गियर बदलते हैं तो काफी कुछ संभव है. दिन का खेल खत्म होने तक भारत 400 के आस-पास पहुंच सकता है. फिर अभी मेजबान टीम ने केवल दो विकेट खोए हैं

15:09 (IST)

200 रन की साझेदारी
मुरली विजय और विराट कोहली के बीच तीसरे विकेट पर 200 रन की साझेदारी. यह साझेदारी 272 गेंदों पर हुई

15:06 (IST)

65 ओवर के बाद भारत : 273/2 (मुरली विजय 122, विराट कोहली 105)

15:01 (IST)

14:59 (IST)

विराट कोहली का यह अपने घरेलू मैदान पर पहला शतक है. इस पारी के दौरान पहले ही कई उपलब्धियां हासिल कर चुके कोहली का यह सबसे तेज शतक भी है. वह 110 गेंदों पर इस मुकाम तक पहुंचे.  कोहली ने 14 चौके लगाए

14:54 (IST)

 विराट कोहली ने परेरा (61.1 ओवर) पर एक रन लेकर टेस्ट में 20वें शतक पूरा किया. विराट कोहली का सीरीज में यह लगातार तीसरा शतक है. उनके लिए यह सीरीज शानदार रही है

14:50 (IST)

विराट कोहली का शतक पूरा. कोटला के दर्शकों में खुशी की लहर

14:47 (IST)


60 ओवर के बाद भारत : 254/2 (मुरली विजय 107, विराट कोहली 97)

14:43 (IST)

चौका, विजय ने कवर ड्राइव खेलते हुए परेरा की गेंद पर जड़ा चौका

शनिवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर टीम इंडिया जब कोहली की अगुआई में मैदान में उतरेगी को तो उसी निगाहें एक ऐसे मुकाम को हासिल करने पर होंगी जिसे अब तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बस दो टीमों ने ही हासि लकिया है.  नागपुर में दूसरे टेस्ट में श्रीलंका पर  पारी और 239 रन की  जीत दर्ज करके टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है. और अगर दिल्ली टेस्ट ड्रॉ भी होता है को भी भारतीय टीम यह सीरीज जीत जाएगी. इस सीरीज में जीत से साथ ही यह भारत की लगातार नौंवीं सीरीज जीत होगी. टेस्ट क्रिकेट में अब तक  ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों ने ही यह कारनामा करने में कामयाबी हासिल की है.

साल 2014-15 से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को चार मुकाबलों की सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद से भारत ने एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है. यह वहीं सीरीज थी जिसमें धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और टीम की कमान कोहली के हाथ में  गई थी. इसके बाद से भारत ने अपनी धरती पर पांच, श्रीलंका में दो और वेस्टइंडीज में एक सीरीज में जीत हासिल की है.


यही नहीं भारतीय टीम घरेलू धरती पर लगातार सात सीरीज भी जीत चुकी है. साल 2012-13 में इंग्लैंज के हाथों हारह का सामना करने के बाद भारतीय टीम अपनी धरती पर अजेय रही है. इंडिया ने इस दौरान 23 मैचों में से 19 में जीत दर्ज की है. लिहाजा कोटला के मैदान पर जब टीम इंडिया का सामना श्रीलंका के साथ होगा तो फिर कप्तान कोहली अपने साथियों के साथ इन रिकॉर्ड्स में और ज्यादा इजाफा करना चाहेंगे.