view all

भारत-श्रीलंका, तीसरा टी20: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को मुंबई में तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा

FP Staff

रविवार को भारत और श्रीलंका की टीमें तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले के लिए मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में आमने सामने होगी. अपने घरेलू मैदान पर जीत हासिल करके कप्तान रोहित की नजर क्लीन स्वीप पर होगी.

कटक में सीरीज के पहले टी 20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 93 रन से मात देकर टी20 के इतिहास की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी. इंदौर में दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने अपना सबसे बड़ा टी20 स्कोर खड़ा कर दिया.


यही नहीं इस मैच में रोहित शर्मा ने 35 गेंदों पर शतक जड़कर टी20 के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने के डेविड मिलर के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने श्रीलंका को 260 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 172 रनों पर सिमट गई थी.

मैच का समय

मैच रविवार शाम सात बजे से शुरू होगा

मैच की जगह

मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा

लाइव टेलीकास्ट

इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्टस 1/hd पर शाम सात बजे से होगा.

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.