view all

भारत श्रीलंका टी20 सीरीज: वॉशिंगटन और नितीश राणा को मिल सकता है डेब्यू का मौका

सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान होगा

FP Staff

श्रीलंका के खिलाफ 20 तारीख से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में दो नए चेहरे भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं. तीन टी20 मैचों की सीरीज में तमिलनाडु के वॉशिंगटन सुंदर और दिल्ली के नितीश राणा को टीम में चयन हो सकता है.

18 साल के वॉशिंगटन ने इस साल आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया था. पहले उनका चयन अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए होना था लेकिन उस समय वह यो यो टेस्ट पास करने में कामयाब नहीं हो पाए थे. वहीं दिल्ली के नितीश राणा इस साल रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए दो शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं. दोनों को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बोर्ड प्रेजीडेंट इलेवन का हिस्सा बनाया गया था.


दोनों खिलाड़ियों ने शनिवार को नेशनल क्रिकेट अकेडमी में यो यो टेस्ट भी पास कर लिया है. बीसीसीआई के सूत्र ने क्रिकबज को बताया कि ‘रणजी में इस साल बहुत कम युवा अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं. ऐसे में बोर्ड उन लोगों  मौका दे सकता है जो अच्छा खेले हैं. वॉशिंगटन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन देखना होगा कि बोर्ड किसे मौका देता है.’

सोमवार को ही श्रीलंका  के खिलाफ टी20 सीरीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम के ऐलान होना है.