view all

तस्वीरों में देखें रोहित का शून्य से 208* का सफर!

FP Staff

रोहित शर्मा ने मोहाली के मैदान पर इतिहास रच दिया. वह तीन दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. बतौर कप्तान अपने पहले वनडे में बुरी तरह फ्लॉप रहने वाले रोहित शर्मा ने मोहाली में रिकॉर्डों की झड़ी लगी दी.

रोहित शर्मा जब ओपनिंग करने उतरे तो शुरुआत में बहुत धीमा खेले. वह पिछली बार की तरह अपना विकेट नहीं खोना चाहते थे. जैसे ही उन्हें मौका मिला उन्होंने बड़े शॉट्स खेलना शुरू कर दिया. 65 गेंदों में रोहित ने अपना अर्धशतक पूरा किया.


इसके बाद अपना शतक पूरा करने में उन्हें थोड़ा समय लगा. उन्हें उस वक्त युवा श्रेयस अय्यर का साथ जिन्होंने अपना पहला अर्धशतक जड़ा. रोहित शर्मा ने 115 गेंदों में अपना 16वां शतक पूरा किया. श्रीलंका के खिलाफ यह उनका पांचवां शतक था. बतौर कप्तान यह उनका पहला शतक था .

इसके बाद से जो रफ्तार रोहित ने पकड़ी उसके सामने कोई भी श्रीलंकाई गेंदबाज टिक नहीं पाया. उन्होंने अपने शतक से दोहरे शतक तक पहुंचने में बस 36 गेंदें ही ली.

अपनी इस पारी में उन्होंने 12 छक्के लगाए और साथ ही 14 चौक्के लगाए. यह रोहित का तीसरा दोहरा शतक था. इससे पहले 2 नवंबर, 2013 को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में रोहित ने 209 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ ही उन्होंने 264 रनों की पारी खेली थी जो आज भी वनडे का सर्वोच्च स्कोर है.

इस मैच में सबसे उनकी पत्नी रितिका भी मौजूद थी. और पूरे मैच में उनके चेहरे के हाव भाव यह दिखा रहे थे कि वह कितनी नर्वस हैं. रोहित शर्मा के दोहरे शतक पूरा होती ही उनकी आंखे नम हो गई.

मैच से पहली ही रितिका ने इंस्टाग्राम पर रोहित के साथ तस्वीर शेयर करके उन्हें शादी की सालगिरह की बधाई दी थी. यकीनन इससे ज्यादा बड़ा एनिवर्सरी गिफ्ट वह रितिका को नहीं दे सकते थे.