view all

भारत-श्रीलंका, दूसरा वनडे : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मोहाली में सुबह साढ़े 11 बजे से खेला जाएगा

FP Staff

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच बुधवार को मोहाली में खेला जाना है. पहले वनडे में पूरी तरह नाकाम रही भारतीय टीम अपने जीत के ट्रैक पर वापस आना चाहेगी. धर्मशाला वनडे से पहले तो भारत इस सीरीज में क्लीन स्वीप करने का ख्वाब देख रहा था लेकिन अब सीरीज बचाने का सवाल आ खड़ा हुआ है. रविवार को जब श्रीलंका के कप्तान तिसारा परेरा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो पहली बार भारत की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा को भी यह अंदाजा नहीं होगा कि वह खुद को मिले इस मौके को हमेशा के लिए भूलना चाहेंगे.

लगातार 12 वनडे मुकाबले हार चुकी श्रीलंका की टीम के गेंदबाजों ने धर्मशाला के मैदान पर स्विंग और सीम कंडीशंस का ऐसा फायदा उठाया कि भारत एक वक्त पर वनडे इतिहास में अपने न्यूनतम स्कोर 54 से भी कम पर आउट होने कगार पर पहुंच गई थी लेकिन धोनी ने अपने अनुभव की बदौलत भारत की इज्जत को बचा लिया.


मैच का समय

मैच सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा

मैच की जगह

मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर खेला जाएगा.

लाइव टेलीकास्ट

इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्टस1/hd पर सुबह साढ़े 11 बजे से होगा.

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.