view all

भारत श्रीलंका दूसरा वनडे: रोहित की रिकॉर्ड-तोड़ पारी को देख पत्नी रितिका के छलके आंसू

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने तीसरा दोहरा शतक लगाया, 153 गेंदों पर 208 रन की पारी में टूटे कई रिकॉर्ड

FP Staff

पहले वनडे में बुरी तरह फ्लॉप भारतीय बल्लेबाजी ने मोहाली के दूसरे वनडे में शाननदार खेल दिखाया है. टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा को बल्ला भी जमकर बोला जो पहले वनडे में खमोश था.  मोहाली में रोहित शर्मा ने अपने करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाया. ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं.

रोहित की पारी ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स


उन्होंने 153 गेंदों में 12 छक्के और 13 चौके लगाकर 208 रनों की पारी खेली.  रोहित पहले 100 रन 115 गेंदों में बनाएं वहीं बाकि सौ रन उन्होंने 277.78 के स्ट्राइक रेट से  सिर्फ 36 गेंदों पर जड़ दिए. सहवाग के बाद बतौर कप्तना दोहरा शतक जड़ने वाले वह दूसरे खिलाड़ी है.

अपनी इस पारी में उन्होंने रिकॉर्ड 12 छक्के लगाकर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा. 2015 में एबी डिविलियर्स ने भारत के खिलाफ 11 छक्के जड़े थे.

मैच के दौरान मैदान पर खेल रहे रोहित से ज्यादा नर्वस स्टैंड में बैठी उनकी पत्नी राधिका साजदेह लग रही थी. रोहित जैसे जैसे अपने दोहरे शतक के पास पहुंच रहे थे उनकी पत्नी के चेहरे पर परेशानी साफ दिख रही थी. आपको बात दें आज राधिका साजदेह और रोहित शर्मा की दूसरी सालगिरह है. 2015 में आज के ही दिन दोनों ने शादी की थी.

वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर अभी भी रोहित के ही नाम है. 173 गेंदों में रोहित ने 264 रन बनाए, जिसमें 33 चौके और 9 छक्के जड़े थे. रोहित ने पहले 100 रन 100 ही गेंदों में बनाए. लेकिन इसके बाद के 164 रन उन्होंने 73 गेंदों में ही जड़ दिए. श्रीलंका की पूरी टीम मिलकर भी रोहित शर्मा के बराबर रन नहीं बना पाई थी. पूरी टीम 251 रन ही बना सकी थी.

इससे पहले भी रोहित शर्मा ने दोहरा शतक जड़ा था. लगभाग एक साल पहले 2 नवंबर, 2013 को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में रोहित ने 209 रनों की पारी खेली थी. रोहित से पहले वनडे में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम था. उन्होंने इंदौर में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 219 रन बनाए थे.

वन डे क्रिकेट में सबसे पहला दोहरा शतक मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था. हालांकि महिला क्रिकेट में बेलिंडा क्लार्क ने 229 रन 1997 में बनाए थे.