view all

भारत-श्रीलंका, पहला टी20: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

भारत और श्रीलंका के बीच बुधवार को कटक में पहला टी20 खेला जाएगा

FP Staff

टेस्ट और वनडे सीरीज में श्रीलंका को सफाया करने के बाद भारतीय टीम की नजर अब टी20 सीरीज पर होगी. भारत ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 1-0 से मात दी थी. इसके बाद वनडे सीरीज में भी 2-1 से अपने नाम की. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज 20 दिसंबर से शुरू हो रही है. सीरीज का पहल मैच कटक में खेला जाएगा.

टी20 में है नंबर दो बनने का मौका वनडे सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज होनी है और इस सीरीज में विरोधी का सफाया करके टीम इंडिया अपनी स्थिति बेहतर कर सकती है.


आईसीसी की टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया 119 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर है लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वह 3-0 के अंतर से जीत हासिल करती है तो वह यहां 120-120 रेंटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर वन और दूसरे् नंबर पर काबिज क्रमश न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज को पछाड़ सकती है. टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान 124 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दुनिया की नंबर वन टीम है.

मैच का समय

मैच शाम सात बजे से शुरू होगा

मैच की जगह

मैच कटक में खेला जाएगा

लाइव टेलीकास्ट

इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्टस1/hd पर दोपहर 1 बजे से होगा.

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.

https://hindi.firstpost.com/sports/cricket/india-vs-sri-lanka-first-t20-when-and-where-to-watch-coverage-on-tv-and-live-streaming-on-hotstar-rk-75062.html