view all

भारत-श्रीलंका 2017, पहला वनडे: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर

भारत- श्रीलंका के बीच पहला वनडे रविवार को, दोपहर 2.30 शुरू होगा मैच

FP Staff

श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 3-0 से रौंदने के बाद भारतीय टीम की नजरें रविवार से शुरू हो रही वनडे सीरीज पर है. सीरीज का पहला वनडे रविवार को दांबुला में खेला जाएगा. भारतीय टीम वनडे सीरीज में फेवरेट के तौर पर उतरेगी, हालांकि उम्मीद है कि श्रीलंका सीमित ओवर की क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करेगी.

श्रीलंका की टीम की कप्तानी उपुल तरंगा के हाथों में रहेगी. वनडे सीरीज में लसित मंलिगा और तिसारा परेरा की वापसी हुई है.


भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 150 वनडे मैच हो चुके हैं. इसमें से भारतीय टीम ने 83 मैच जीते हैं, जबकि श्रीलंका को 55 में जीत मिली है. इसमें से सिर्फ एक मैच टाई रहा और 11 में कोई परिणाम नहीं निकला. दोनों टीमों के जीत के आंकड़े में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. टीम इंडिया ये वनडे सीरीज क्यों जीत सकती है, इसका एक कारण उसका जबरदस्त फॉर्म भी है.

लाइव टेलिकास्ट

सभी मैचों का सीधा प्रसारण टेन स्पोर्ट्स/hd , सोनी सिक्स/hd पर होगा

मैच का वक्त

मैच दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा. भारत और श्रीलंका के बीच मैच दांबुला में होगा. www.sonyliv.com पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.