view all

भारत-श्रीलंका 2017, पांचवां वनडे: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर

रविवार दोपहर 2.30 बजे खेला जाएगा आखिरी मुकाबला

FP Staff

पहले टेस्ट और फिर वनडे सीरीज में 4-0 से आगे होने के बाद भारतीय टीम की नजर पांचवां वनडे जीत कर सीरीज के क्लीन स्वीप पर होगी. लगातार 4 मैच हार चुकी श्रीलंका टीम कैसे वापसी करेगी शायद ये उन्हे भी नहीं पता.

चौथे वनडे में जिस तरह भारतीय टीम ने श्रीलंका के गेंदबाजों की पिटाई की थी उससे श्रीलंका के गेंदबाज लंबे समय तक नहीं भूल पाएंगे. भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने जिस तरह बल्लेबाजी की वह काबिले तारीफ है. मनीष पांडे ने भी मिले मौके को अच्छे से निभाया और अर्धशतकीय पारी खेली हालांकि केएल राहुल की खराब फॉर्म चिंता का सबब है.


वहीं श्रीलंका के कप्तान उपुल तरंगा दो मैचों के बैन झेलने का बाद इस मैच में वापसी करेंगे जो श्रीलंका के लिए अच्छी खबर है.

लाइव टेलिकास्ट

सभी मैचों का सीधा प्रसारण टेन स्पोर्ट्स/hd , सोनी सिक्स/hd पर होगा

मैच का वक्त

मैच दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा. भारत और श्रीलंका के बीच मैच प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में होगा. www.sonyliv.com पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.