view all

भारत श्रीलंका तीसरा वनडे: मैदान पर फिर दिखी धोनी की स्टंपिंग की फुर्ती

धोनी ने शानदार कीपिंग करते हुए उपुल तरंगा को 95 रनों पर पवेलियन लौटा दिया

FP Staff

विशाखापत्तनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में एक बार पिर धोनी की कीपिंग का कमाल देखने को मिला. धोनी की फुर्तीली कीपिंग ने बड़े स्‍कोर की ओर जा रही श्रीलंकन टीम पर ब्रेक लगा दिए.

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर श्रीलंकाई टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया. मैच के दौरान विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने अपने खास अंदाज से एक बार फिर साबित किया कि टीम इंडिया में उनकी अपनी एक खास जगह क्यों है.


28वें ओवर में कुलदीप यादव बॉलिंग करने आए और पहली गेंद लेफ़्ट आर्म ओवर द विकेट, गेंद ऑफ स्टम्प की लाइन में पड़कर टर्न कर गई और 95 रन पर बल्लेबाजी कर रहे उपुल तरंगा गेंद को मिस कर गए

विकेट के पीछे खड़े धोनी ने बिना समय लगाए गेंद लकेर स्टंप कर दिया. फैसला थर्ड अम्पायर के पास पहुंचा.

उसके बाद रीप्ले में दिखाया गया तो पता चला कि तरंगा का पैर लाइन के ऊपर था अन्दर नहीं था.श्रीलंका के सलामी बल्‍लेबाजी थरंगा 95 रन बनाकर आउट हुए. कुलदीप यादव को उनका विकेट मिला.