view all

भारत- श्रीलंका, दूसरा वनडे Highlights: धोनी-भुवनेश्वर की साझेदारी की बदौलत भारत ने तीन विकेट से जीता रोमांचक मुकाबला

काम नहीं आए धनंजय ने झटके छह विकेट, टीम इंडिया ने सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

FP Staff
23:36 (IST)

वाइड बॉल ,और इसी के साथ भारत ने दूसरा वनडे मुकाबला तीन विकेट  जीत लिया है. धोनी और  भुवनेश्वर की शानदार बल्लेबाजी. एक वक्त जह सात विकेट गिर गए ते और टीम हार की ओर देख रही थी ऐसे वक्त में दोनों ने की 100 रन की पार्टनरशिप करके टीम इंडिया को जीत दिला दी है. भारत अब सीरीज में 2-0 से आगे हो गया है..

23:33 (IST)

भारत को अब जीत के लिए बस दो रन की दरकार है. बेहतरीन खेल धोनी और भुवनेश्वर का. 

23:33 (IST)

और इसी के साथ भुवनेश्वर ने वनडे करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया. दबाव में खेली गई बेहतरीन पारी.

23:32 (IST)

मदन लाल के बाद भुवनेश्वर ऐसे दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में नंबर नौ पर अर्धशतक लगाया है.

23:31 (IST)

और अब अपना आखिरी ओवर डालने आए हैं धनंजय जिन्होंने भारत के छह विकेट झटके हैं.

23:30 (IST)

दोनों बल्लेबाजों के बीच 92 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है और यह भारत की ओर से आठवें विकेट के लिए वनडे क्रिकेट में अब तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. भारत को अब जीत के लिए महज 8 रन की दरकार है.  

23:25 (IST)

एक और चौका . फाइन लेग में भुवनेश्वर का शानदार शॉट. ओवर से आए 11 रन. 121 गेंदों पर 86 रन की साझेदारी हो चुकी है . भारत को जीत के लिए अब 14 रन की जरूरत है.

23:21 (IST)

इस ओवर की पहली ही गेंद को भुवनेश्वर ने फाइन लेग में  खेल कर चौका जड़ दिया. फिर एक रन लिया. अब स्ट्राइक धोनी के हाथ में है.

23:19 (IST)

अब भारत की पारी के आखिरी छह ओवर बचे है और जीत के लिए बस 25 रन की दरकार है  जबकि तीन विकेट अब भी हाथ में हैं. 

23:14 (IST)

मलिंगा का स्पेल जारी है और सामने हैं धोनी जो 34 रन पर खेल रहे हैं.

23:13 (IST)

और अगली ही गेंद को ऑन साइड में गैप में खेलकर भुवनेश्वर का एक और चौका. टीम इंडिया को जीत के लिए अब बस 30 रन की दरकार है.

23:12 (IST)

धनंजय की गेंद पर ऑफ साइड में भुवनेश्वर ने गैप में खेला. मलिंगा को लंबी दौड़ लगानी पड़ी लेकिन चौके को नहीं रोक सके. 32 रन पर पहुंच चुके हैं भुवनेश्वर कुमार.

23:10 (IST)

और अब धनंजय को मोर्चे पर वापस लगाया है लंकाई कप्तान ने . धनंजय ने ही छह विकेट लेकर भारत की कमर तोड़ी है इस मैच में देखना होगा धोनी उनके बचे हुए  दो ओवर कैसे खेलते हैं.

23:09 (IST)

श्रीलंका के सबसे अनुभवी गेंदबाज लसिथ मलिंगा गेंदबाजी कर रहे हैं और भारत के सबसे अनुभवी बल्लेबाज धोनी क्रीज पर हैं. गेंद और बल्ले के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है. मलिंगा ने लगातार चार डॉट बॉल डाल दी हैं.

23:04 (IST)

धोनी और भुवनेश्वर के बीच 50 रन की पार्टनरशिप पूरी हो चुकी है. दबाव में की गई बेहतरीन साझेदारी. इस पार्टनरशिप में महज एक ही चौका लगा है.

22:59 (IST)

करीब 14 ओवर से कोई चौका नहीं लगा है. लेकिन टीम इंडिया धीरे-धीरे टारगेट की ओर बढ़ रही है. श्रीलंका को अगर यह मुकाबला जीतना है तो विकेट हासिल करना ही होगा.

22:57 (IST)

तीसरे अंपायर का फैसला भारत के पक्ष में. भुवनेश्वर विकेट पर बरकरार.किस्मत अब भारत का साथ दे रही है. जीत के लिए 56 रन की दरकार है.

22:53 (IST)

भुवनेश्वर के खिलाफ पगबाधा की अपील. अंपायर ने नकारा .श्रीलंका ने रिव्यू लिया.

22:51 (IST)

ओह गेंद धोनी के स्टंप से टकराई लेकिन गिल्लियां नहीं गिरी. किस्मत पूरी करह से धोनी के साथ दिख रही है.

22:49 (IST)

धोनी और भुवनेश्वर के बीच की इस साझेदारी ने भारत के लिए इस मैच में वापसी की उम्मीद जगा दी है लेकिन अब भी 78 गेंदों पर 60 रनों की दरकार है.

22:40 (IST)

भुवनेश्वर ने 39 गेंदों पर 9 रन ही बनाए हैं लेकिन जिस तरह से उन्होंने विकेट पर टिक कर खेल दिखाया है वह तारीफ के काबिल है.

22:37 (IST)

सात विकेट पर 163 रन बन चुके हैं. 32 रन की भागूदारी हो चुकी है. एक वक्त लग रहा था कि भारत की पारी ढह जाएगी लेकिन इन दोनों ने अब संभाल लिया है.

22:31 (IST)

इस ओवर में तीन वाइड बॉल डाल चुके हैं मलिंगा.

22:29 (IST)

मलिंगा की पहली गेंद को फाइन लेग में खेल कर धोनी ने दो रन बनाए. अगली गेंद वाइड.

22:25 (IST)

चमीरा ने भुवनेश्वर को बाउंसर मारी. कोई नुकसान नहीं. 9 रन पर खेल रहे हैं भुवी.  सात विकेट पर 156 रन  है भारत का स्कोर

22:24 (IST)

अच्छा साथ दे रहे हैं भुवनेश्वर कुमार धोनी का . दोनों के बीच 22 रन की साझेदारी हो चुकी है.

22:15 (IST)

टीम इंडिया के 159 रन पूरे हो चुके हैं सात विकेट के नुकसान पर.

22:09 (IST)

अब चमीरा सिल्वा को मोर्चे पर लगाय है श्रीलंका के कप्तान ने.

22:08 (IST)

कुछ देर के लिए विकेटों का पतझड़ रुका है.

22:06 (IST)

धनंजय अपने स्पेल का आठवां ओवर कर रहे हैं. धोनी का साथ दे रहे हैं भुवनेश्वर कुमार

विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को दूसरे वनडे मैच के लिए उतरेगी तो उसका इरादा लगातार हार से परेशान श्रीलंकाई टीम की मुसीबतें और बढ़ाकर अपना विजय अभियान जारी रखने का होगा.

टेस्ट सीरीज में 3-0 से मिली जीत के बाद वनडे में भी भारत का यह प्रदर्शन जारी रहा जिसमें पहला वनडे उसने 9 विकेट से जीता. श्रीलंका टीम का प्रदर्शन इतना खराब रहा है कि उसके प्रशंसकों ने इसकी वजह पूछने के लिए टीम बस रोक दी. मुख्य कोच निक पोथास ने परोक्ष रूप से कहा कि टीम में सब कुछ ठीक नहीं है. उन्होंने टीम मैनेजर असांका गुरुसिंघे के दखल की ओर इशारा किया था.


भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने नाबाद 132 रन बनाकर श्रीलंकाई गेंदबाजों पर जो दबाव बनाया , उससे वे उबर ही नहीं सके. कप्तान कोहली ने भी नाबाद 82 रन बनाए. भारतीय अंतिम एकादश में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है.

अभी पांच में से एक ही मैच खेला गया है और कोहली ने वेस्टइंडीज में भी टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए थे. यहां भी हालात वही है. दाम्बुला में भारत ने दो लेग स्पिनर या बाएं हाथ के दो स्पिनरों को नहीं उतारा जिससे युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल का लेग ब्रेक और बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी का संयोजन उतारा गया.

श्रीलंका में वनडे विकेट तीन स्पिनरों को उतारने के लायक नहीं है. ऐसे में कुलदीप यादव को मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे और शारदुल ठाकुर के साथ फिर बाहर रहना पड़ सकता है.

यह भी देखना होगा कि कोहली बल्लेबाजी क्रम में क्या बदलाव करते हैं ताकि केएल राहुल और केदार जाधव को कुछ समय मिल सके. श्रीलंकाई टीम भारत को आउट करने में नाकाम रही है और उसकी चयन नीतियों पर भी सवाल उठने लगे हैं.

श्रीलंका टीम भारत को चुनौती देने में एक बार फिर पूरी तरह नाकाम रही. टेस्ट सीरीज में जहां पहले और सातवें नंबर की टीम का फर्क दिखा, वहीं दाम्बुला वनडे में भी पता चल गया कि तीसरे नंबर पर काबिज भारत और आठवें नंबर की श्रीलंका के प्रदर्शन में कितना अंतर है.

श्रीलंका को 2019 विश्‍वकप के लिए सीधा क्वालिफाई करना है तो उसे दो मैच जरूर जीतने होंगे ताकि 30 सितंबर की समय सीमा तक वेस्टइंडीज उसे पछाड़ न दे.

इसके लिए श्रीलंका के बल्लेबाजों को जिम्मेदाराना प्रदर्शन करना होगा. पहले वनडे में 28वें ओवर तक श्रीलंका के तीन विकेट पर 150 रन थे और धनुष्का गुणतिलका, निरोशन डिकवेला तथा कुशाल मेंडिस ने उपयोगी पारियां खेली थी. उन्होंने भारतीय तेज आक्रमण का बखूबी सामना किया लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज साथ नहीं दे सके.