view all

भारत- श्रीलंका चौथा वनडे: एमएस धोनी के नाम होंगे कई बड़े रिकॉर्ड!

एमएस धोनी भारत की ओर से 300 वनडे खेलने वाले छठे खिलाड़ी बनेंगे

FP Staff

एमएस धोनी श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में गुरुवार को खेले जाने वाले चौथे वनडे के साथ बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं. धोनी के करियर का यह 300वां वनडे मैच होगा. अभी तक उन्होंने 299 मैच खेले हैं. एमएस धोनी भारत की ओर से 300 वनडे खेलने वाले छठे खिलाड़ी बनेंगे.

उनके पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (463 वनडे), राहुल द्रविड़ (344 वनडे), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334 वनडे), सौरव गांगुली (311 वनडे) और युवराज सिंह (302 वनडे) अपने नाम कर चुके हैं. एमएस धोनी चौथे वनडे में जब उतरेंगे तो उनके निशाने पर कुछ बड़े रिकॉर्ड होंगे.


एमएस धोनी की निगाहें वनडे में अपनी 100 स्टंपिंग पूरी करने पर होगी. धोनी अबतक 299 मैचों में 99 स्टंपिंग कर चुके हैं. इस तरह से वह वनडे में सबसे ज्यादा स्टंपिंग  करने के मामले में संयुक्त रूप से कुमार संगकारा के साथ पहले नंबर पर हैं. अगर वह गुरुवार को खेले जाने वाले वनडे मैच में एक औरस्टंपिंग अपने नाम कर लेते हैं तो वनडे क्रिकेट के इतिहास में 100 स्टंपिंग करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन जाएंगे.

अपने करियर में धोनी ने कप्तान के तौर पर 199 मैचों में 53.92 की औसत से 6,633 रन बनाए. अब धोनी एक खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे हैं. खिलाड़ी के तौर पर वह अबतक 100 मैचों की 86 पारियों में 47.98 की औसत से 2,975 रन बना चुके हैं. इस तरह से धोनी को एक खिलाड़ी के तौर पर अपने 3,000 रन पूरे करने के लिए 25 और रनों की दरकार है.