view all

श्रीलंका दौरे के लिए तय हुआ भारतीय टीम का कार्यक्रम, 26 जुलाई को पहला टेस्ट

भारत को दूसरा टेस्ट कोलंबो में 3 अगस्त से खेलना है

FP Staff

वेस्टइंडीज में 3-1 से सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय टीम का अगला पड़ाव श्रीलंका है. श्रीलंका में भारतीय टीम को 3 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी20 मैच खेलने हैं. इस सीरीज की शुरुआत 26 जुलाई से होगी. भारत का ये दौरा 43 दिनों का होगा. इस दौरे के लिए जगह और तारीखों का ऐलान हो गया है. श्रीलंका के खिलाफ भारत अपने अभियान की शुरुआत 26 जुलाई से गॉल टेस्ट से करेगा.

पहले टेस्ट के बाद भारत को दूसरा टेस्ट कोलंबो में 3 अगस्त से खेलना है. इसके बाद तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 12 अगस्त से कैंडी में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया 5 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी. 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 20 अगस्त को दांबुला में खेला जाएगा.


मैचतारीखजगह
पहला टेस्ट26 जुलाई से 30 जुलाईगॉल
दूसरा टेस्ट3 अगस्त से 7 अगस्तकोलंबो
तीसरा टेस्ट12 अगस्त से 16 अगस्तकैंडी
पहला वनडे20 अगस्तदांबुला
दूसरा वनडे24 अगस्तकैंडी
तीसरा वनडे27 अगस्तकैंडी
चौथा वनडे31 अगस्तकोलंबो
पांचवां वनडे3 सितंबरकोलंबो
एकमात्र टी20I6 सितंबरकोलंबो

इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच 24 अगस्त को कैंडी, तीसरा मैच 27 अगस्त को कैंडी, चौथा वनडे 31 अगस्त को कोलंबो और पांचवां और आखिरी मैच 3 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा. 5 मैचों की वनडे सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच एकमात्र टी20 मैच भी खेला जाएगा. ये टी20 मैच 6 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा.

भारत और श्रीलंका की टीमें हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में एक-दूसरे से भिड़ी थीं. उस मैच में श्रीलंका ने भारत को हरा दिया था. भारत के खिलाफ इस सीरीज में श्रीलंका का इरादा जहां अपनी रैंकिंग को सुधारने का होगा तो वहीं टीम इंडिया का इरादा वेस्टइंडीज के बाद श्रीलंका को भी उसी की धरती पर धूल चटाने का होगा.

भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज को उन्हीं की सरजमीं पर 5 मैचों की वनडे सीरीज में 3-1 से पटखनी दी है