view all

भारत-साउथ अफ्रीका: मेजबान के घर में 'पंजा' जड़ने वाले पहले स्पिनर बने चहल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 5 विकेट लिए

FP Staff

अपनी गेंदबाजी से विपक्षियों के नाक में दम करने वाले भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में पांच विकेट लेकर मेजबान टीम को उन्हीं के घर में उनके अब तक के सबसे कम स्कोर पर रोक दिया है. चहल ने डिकॉक, डूमिनी, जोंडो, मॉरिस और मॉर्केल के विकेट लिए. इसी के साथ चहल साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी की जमीं पर पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं.

वहीं वनडे क्रिकेट में आशीष नेहरा के बाद साउथ अफ्रीका में पांच विकेट लेने वाले चहल दूसरे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं. नेहरा ने 2003 में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ ये कारनामा कर किया था और उस रिकॉर्ड के करीब 15 साल बाद चहल ने पांच विकेट लिए.

यही नहीं ये दूसरी बार जब कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी की जमीं पर दो स्पिनर्स ने प्रत्येक ने तीन या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए. इससे पहले 1999 में वेस्टइंडीज ने ऐसा किया था. चहल के अलावा कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए है. भारतीय स्पिनर्स की जोड़ी ने इस मैच में कुल 8 विकेट लिए हैं.