view all

भारत-साउथ अफ्रीका, तीसरा टेस्ट : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट जोहानसबर्ग में खेला जाएगा

FP Staff

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच बुधवार से जोहानसबर्ग में खेला जाएगा. मेजबान टीम सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है. साउथ अफ्रीका ने केपटाउन में पहला टेस्ट 72 रन से और सेंचुरियन में दूसरा टेस्ट 135 रन से जीता था

भारतीय बल्लेबाज दूसरे टेस्ट में  बार फिर साउथ अफ्रीकी जमीन पर विफल साबित हुए. पदार्पण करने वाले लुंगी एंगिडी की अगुआई में मेजबान टीम के गेंदबाजों ने उन्हें घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और साउथ अफ्रीका ने सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 135 रनों से शिकस्त दे दी.


साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने चौथी पारी में 287 रनों का लक्ष्य रखा था. भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 50.2 ओवरों में ही 151 रनों पर ही ढेर हो गई. उसके सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू सके. रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. मोहम्मद शमी ने 28, चेतेश्वर पुजारा और पार्थिव पटेल ने 19-19 रनों का योगदान दिया. एंगिडी ने भारत के छह बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. कैगिसो रबादा ने तीन सफलताएं हासिल कीं. एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.

मैच की जगह

मैच जोहानसबर्ग के वांडरर्स मैदान में खेला जाएगा

लाइव टेलिकास्ट

सभी मैचों का सीधा प्रसारण टेन स्पोर्ट्स/hd , सोनी सिक्स/hd पर होगा

लाइव स्ट्रीमिंग

सीरीज के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर हो रही है

मैच का वक्त

मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.