view all

India vs South Africa 3rd T20: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा टी20 मैच केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान में खेला जाएगा

FP Staff

तीन टी20 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी पर पहुंच चुकी भारत-साउथ अफ्रीका की टीमों के लिए केपटाउन का मैच निर्णायक होगा. भारत ने पहले टी20 में जीत हासिल करने के बाद दूसरी टी20 में हार देखी थी

दूसरे टी20 में भारत ने साउथ अफ्रीका को 189 रनों का लक्ष्य दिया था. अच्छे खासे टारगेट के सामने साउथ अफ्रीका की सलामी जोड़ी 38 रन पर वापस लौट गई थी. लेकिन इसके बाद कप्तान जेपी ड्यूमिनी और इस सीरीज की खोज हेनरी क्लासन के बीच 93 रन की पार्टनरशिप ने इस मैच का रुख बदल दिया. क्लासन ने जोरदार खेल दिखाते हुए सात छक्के और तीन चौके जड़े. 30 गेदों में 69 रन पर आउट होने से पहले वह अपनी टीम को ऐसे मुकाम पर ले गए जहां से कप्तान ड्य़ुमिनी ने मिलर और बेहरदीन के साथ मिलकल अपनी टीम को जीत का दीदार करा दिया. ड्युमिनी कप्तानी पारी खेलते हुए 40 गेदों पर 60 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे और लगातार दो छक्को के साथ अपनी टीम को जीत दिलाई.


इससे पहले भारतीय बल्लेबाजी में आज अलग ही नजारा देखने को मिला. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा तो पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे साथ ही शिखर दवन और कप्तान कोहली भी सस्ते में आउट हो गए. धवन ने 24 और कोहली ने बस एक रन बनाया. सुरेश रैना की पारी भी 30 रन से आगे नहीं बढ़ सकी.

मैच की जगह

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा साउथ अफ्रीका के केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा

मैच का समय

भारतीय समयानुसार मैच रात 09.30 बजे शुरू होगा

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण

सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोनी टेन स्पोर्ट्स/hd , सोनी सिक्स/hd पर होगा

लाइव स्ट्रीमिंग

सीरीज के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर हो रही है

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे