view all

भारत-साउथ अफ्रीका छठा वनडे मैच: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच छह वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच शुक्रवार को सेंचुरियन में खेला जाएगा

FP Staff

भारत ने मंगलवार को छह मैचों की इस सीरीज के पांचवें वनडे मैच में मेजबान टीम को 73 रन से हराकर साउथ अफ्रीका में किसी भी किसी भी फॉर्मेट में अपनी पहली सीरीज जीती है. शुक्रवार को सीरीज का आखिरी मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा. साल 1992-93 से भारतीय टीम साउथ अफ्रीका का दौरा कर रही है. 25 साल के इस सफर में टीम इंडिया कभी भी इस धरती पर कोई भी सीरीज जीतने में कामयाब नहीं रह सकी थी

इस दौरे पर पहले दो टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया ने तीसरा टेस्ट जीतकर जिस लय को हासिल किया वह वनडे सीरीज में भी बरकरार रही. पहले तीन मैच जीतकर जब चौथे मैच में भारत हार गया था तो जीत का वह सिलसिला टूट जरूर गया लेकिन थमा नहीं. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम छठे और अंतिम वनडे मैच में शुक्रवार को अपनी बेंच स्ट्रैंथ को परख सकती है लेकिन महज औपचारिकता के इस मैच में उनके जज्बे में कोई कमी नहीं होगी.


मैच की जगह

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का छठा मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स में खेला जएगा.

मैच का समय

भारतीय समयानुसार मैच शाम 4:30 बजे शुरू होगा

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण

सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोनी टेन स्पोर्ट्स/hd , सोनी सिक्स/hd पर होगा

लाइव स्ट्रीमिंग

सीरीज के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर हो रही है

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे