view all

India vs South Africa 2nd T20: क्या हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली पिछले मैच में हैमस्ट्रिंग के कारण मैदान से बाहर चले गए थे, हालांकि टीम प्रबंधन का मानना है कि वे मैच तक फिट हो जाएंगे

FP Staff

भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरा अपने अंतिम पड़ाव पर है. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम बुधवार को सेंचुरियन में  तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच  खेलने उतरेगी. जोहानसबर्ग मैच जीतकर पहले ही सीरीज में पहले ही बढ़त हासिल कर चुकी कोहली ब्रिगेड दूसरे मैच को जीतने के साथ सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी, ऐसे में उसकी कोशिश एक मजबूत टीम उतारने पर रहेगी

पिछले मैच में ओपनर शिखर धवन और गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि टीम को कप्तान सहित इन दोनों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए. सलामी बल्लेबाजी रोहित साउथ अफ्रीकी दौर में लगभग कुछ खास नहीं कर पाए. टेस्ट और वनडे सीरीज को मिलाकर उन्होंने वनडे में एक मात्र शतकीय पारी खेली. वहीं पहले टी20 मैच में भी वे जल्द ही पैवेलियन चले गए थे.


कोहली की चोट गंभीर नहीं

दूसरी तरफ पिछले मैच के अंतिम क्षणो में कप्तान कोहली हैमस्ट्रिंग के कारण मैदान से बाहर चले गए थे. हालांकि टीम प्रबधंन का कहना कि चोट गंभीर नहीं है और वे मैच तक फिट हो जाएंगे. अगर कोहली फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर के एल राहुल को टीम में जगह मिल सकती है. पिछले मैच में राहुल की जगह मनीष पांडे को अंतिम एकादश में रखा गया था.

धीमी पिच पर दो स्पिनर्स के बाद उतर सकती है टीम

रतीय टीम में कुछ अन्य बदलाव भी किये जा सकते हैं. सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच इस पूरे दौरे में काफी धीमी खेलती रही और इसे ध्यान में रखते हुए भारत अंतिम एकादश में दो स्पिनरों को रख सकता है. ऐसे में चाइनामैन कुलदीप यादव या अक्षर पटे को अंतिम एकादश में शामिल होने की संभावना है. हालांकि

यह भी देखना होगा कि कुलदीप फिट है या नहीं, क्योंकि आखिरी वनडे में कुलदीप अपनी उंगुली में चोट लगवा बैठे थे.

रैना आएंगे में नंबर तीन पर!

सालभर बाद टीम में वापसी करने वाले सुरेश रैना को पिछले मैच में तीसरे नंबर पर उतारा गया था, जो हैरानी भरा फैसला रहा. इस मैच में अब ये देखना होगा कि क्या इस मैच में भी रैना नंबर तीन पर और कोहली नंबर चार पर आते हैं या नहीं. भारत का मध्यक्रम थोड़ा चिंता का विषय है कोहली ने नंबर चार पर उतरने से निचले मध्यक्रम को भी स्थायित्व मिलता है.

ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल,जयदेव उनादकट कुलदीप यादव अक्षर पटेल