view all

भारत-साउथ अफ्रीका चौथा वनडे मैच: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच छह वनडे मैचों की सीरीज का चौथा वनडे जोहानसबर्ग में खेला जाएगा

FP Staff

साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारत अब वनडे सीरीज में इतिहास रचने के करीब  है. पहले तीन वनडे मैच जीतकर भारत ने सीरीज में हार को तो टाल ही दिया है अब अगर टीम  इंडिया चौथा वनडे मैच भी अपने नाम कर लेती है तो वह पहली बार अफ्रीका में द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतेगी.

भारतीय टीम की नजरें पहली बार साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में तीन मैच जीतकर इतिहास रचने पर टिकी थीं. भारत ये करने में सफल रहा. उसने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत की हैट्रिक लगाई है. कप्तान विराट कोहली के सीरीज के दूसरे और करियर के 34वें शतक के बाद युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की फिरकी के जादू से टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को केपटाउन में तीसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में बुधवार को 124 रन से रौंदकर छह मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली.


मैच की जगह

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा वनडे मैच जोहानसबर्ग के वांडरर्स मैदान में खेला जाएगा

मैच का समय

भारतीय समयानुसार मैच शाम 04:30 बजे शुरू होगा

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण

सभी मैचों का सीधा प्रसारण टेन स्पोर्ट्स/hd , सोनी सिक्स/hd पर होगा

लाइव स्ट्रीमिंग

सीरीज के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर हो रही है

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे