view all

वीरेंद्र सहवाग का कप्तान विराट कोहली पर एक और हमला!

टीम इंडिया में ऐसे खिलाड़ी होने की चाहिए जो कोहली को उनकी गलतियों का अहसास दिलाएं- सहवाग

FP Staff

साउथ अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया ने कोहली की कप्तानी में कामयाबी की नई इबारते लिखी थीं. लेकिन अब इस दौरे पर दो टेस्ट मैच हारने के बाद बतौर कप्तान उनके ऊपर लगातार हमले हो रहे हैं,

कोहली के साथ क्रिकेट खेल चुके पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कोहली पर एक बार फिर से जोरदार हमला बोला है. सहवाग ने बतौर कप्तान कोहली के फैसलों पर सवाल ठाते हुए कहा कि ड्रैसिंग रूम में उनके फैसलों को चुनौती देने वाला कोई शख्स होने चाहिए. यानी कोहली जो भी फैसले लेते हैं उनपर संपूर्ण विचार विमर्श होना चाहिए . सहवाग ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा ‘ मुझे लगता है कि टीम में एक ऐसा शख्स भी होना चाहिए जो कोहली को उनकी गलतियां बता सके. हर टीम में ऐसे चार पांच खिलाड़ी होते हैं जो कप्तान को मैदान पर उसकी गलतियां बताते हुए सलाह देते हैं लेकिन इस टीम इंडिया में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है.’


सहवाग का कहना है कि कोहली बतौर बल्लेबाज इतने महान हो चुके हैं कि वह विपरीत परिस्थितियों में भी रन बना सकते हैं और वह बाकी बल्लेबाजों से भी यहीं उम्मीद करते हैं जो वाजिब नहीं है.

यह सहवाग को कोहली पर दूसरा हमला है इससे पहले सहवाग ने  कोहली के टीम सेलेक्शन पर भी सवाल उठाए थे और कहा था कि अगर वह खुद रन नहीं बनाते तो उन्हें खुद को भी ड्रॉप कर देना चाहिए.