view all

भारत बनाम साउथ अफ्रीका , पहला टेस्ट: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट केपटाउन में खेला जाएगा

FP Staff

पांच जनवरी से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. भारतीय टीम ने इस धरती पर कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. लेकिन इस बार टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन की हैसियत से साउथ अफ्रीका पहुंची है.

भारतीय टीम के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा कठिन माना जा रहा है. क्योंकि, यहां की पिच बेहद तेज और उछाल भरी होती हैं. मेहमान टीम उछाल भरी पिचों पर खेलने की अभयस्त नहीं है. इस दौरे पर जीत दर्ज कर भारतीय टीम उस सूखे को भी खत्म करना चाहेगी, जो पिछले 25 सालों से लगातार चला आ रहा है. भारत और दक्षिण  अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के खेली जानी है.


लाइव टेलिकास्ट

सभी मैचों का सीधा प्रसारण टेन स्पोर्ट्स/hd , सोनी सिक्स/hd पर होगा

लाइव स्ट्रीमिंग

सीरीज के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर हो रही है

मैच का वक्त

मैच दोपहर दो बजे से शुरू होगा

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.