view all

भारत-साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट: कोहली का कैच लेकर डि कॉक ने बनाया यह रिकॉर्ड

कोहली के कैच के साथ ही क्विंटन डि कॉक साउथ अफ्रीका के लिए 100 या फिर उससे अधिक कैच लेने वाले सिर्फ पांचवें विकेटकीपर बन गए हैं

FP Staff

केपटटाउन टेस्ट में दोनों टीमों के बीच कांटे का संघर्ष जारी है. मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका 286 रन पर सिमट गई तो टीम इंडिया ने भी 28 रन तक तीन शीर्ष विकेट गंवा दिए थे. साउथ अफ्रीका को तीसरी सफलता के रूप में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का विकेट मिला जिन्हें मोर्ने मोर्कल की बॉल पर विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक ने कैच किया.

इस कैच के साथ ही साउथ अफ्रीका के इस युवा विकेटकीपर ने 100वां कैच पकड़ा और यह उपलब्धि उन्होंने अपने 27वें टेस्ट में हासिल की है.


क्विंटन डि कॉक साउथ अफ्रीका के लिए 100 या फिर उससे अधिक कैच लेने वाले सिर्फ पांचवें विकेटकीपर हैं. हालांकि उन्होंने अब तक 27 टेस्ट में कुल 107 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया है जिसमें 100 कैच और सात स्टंपिंग शामिल हैं.

साउथ अफ्रीका के लिए सबसे अधिक कैच लेने का रिकॉर्ड मार्क बाउचर के नाम दर्ज हैं. उन्होंने 147 टेस्ट में 555 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया जिसमें रिकॉर्ड 532 कैच तो 23 स्टंपिंग शामिल हैं. इसमें वह एक मैच आईसीसी इलेवन के लिए भी खेले हैं.

अगर क्रिकेट वर्ल्ड की बात करें तो कैच लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 379 कैच लपके हैं. गिली ने 96 टेस्ट में 416 शिकार किए (379 कैच, 37 स्टंम्प) हैं.

बहरहाल, साउथ अफ्रीका के लिए डेव रिचर्डसन ने 42 टेस्ट में 150 कैच और जॉन वेट ने 50 टेस्ट में 124 कैच पकड़े हैं. जबकि एबी डिविलियर्स के नाम भी बतौर विकेटकीपर 101 कैच दर्ज हैं. एबी ने 108 टेस्ट में 106 शिकार किए हैं जिसमें 101 कैच तो पांच स्टंपिंग शामिल हैं.

(साभार-न्यूज 18)