view all

भारत- साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट: तस्वीरों में देखें मैच के वो पल जो बने भारत की हार की वजह

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 72 रनों से मात दी

FP Staff

केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत ने टीम में अजिंक्य रहाणे की जगह रोहित शर्मा को जगह दी, वहीं जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में अपना डेब्यू किया

भुवनेश्वर ने 12 रन के कुल स्कोर पर ही साउथ अफ्रीका के टॉप ऑर्डर को पवेलियन लौटा दिया. इस वक्त तक मैच में भारतीय टीम की पकड़ बन गई थी.


इसके बाद लगभग एक साल बाद किसी बड़ी टीम के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे एबी डिविलियर्स और फाफ ड्यू प्लेसी ने अर्धशतक लगाकर टीम को संकट से उबारा

भारत की पहली पारी भी कुछ खास नहीं रही. भारतीय बल्लेबाज एक के बाद आउट होते चले गए. आखिरकार हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर ने मिलकर टीम को संकट से उबारा और स्कोर को 209 रनों तक पहुंचाया. पांड्या ने 93 रनों की पारी खेली और भुवनेश्वर के साथ 92 रनों की साझेदारी निभाई.

बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल रद्द कर दिया गया.

इसके बाद 77 रनों की लीड लेकर खेलने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम पर एक बार फिर भारतीय तेज गेंदबाजों का जादू चला और पूरी टीम महज 130 रनों पर ढेर हो गई भारत को 208 रनों का लक्ष्य दिया.

लक्ष्य देखकर लग रहा था भारत चौथे दिन ही आसानी से जीत दर्ज कर लेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने भारतीय टीम को कोई लंबी साझेदारी करने का मौका नहीं दिया.

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज फिलेंडर ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 46 रन देकर छह विकेट लिए. भारत की तरफ से आठवें नंबर के बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक 37 रन बनाए

साउथ अफ्रीका ने भारत को 72 रन से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में  1-0 से बढ़त बना ली है.