view all

IND vs SA, 1st T20 : पहले टी20 की हार से बेहद निराश हैं कप्तान जेपी ड्यूमिनी

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट पर 175 रन पर रोक दिया

Bhasha

भारतीय टीम से तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान जेपी डुमिनी ने कहा कि वह इस नतीजे से काफी निराश हैं.

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट पर 175 रन पर रोक दिया.


डुमिनी ने कहा, ‘इस हार से बहुत निराश हूं. हम पहले छह ओवरों में हमेशा विकेट लेने के बारे में सोच रहे थे. और वे (भारतीय बल्लेबाज) गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेज रहे थे.’

उन्होंने कहा कि वह टीम की बल्लेबाजी से संतुष्ठ हैं. उन्होने कहा, ‘वास्तव में मैं खुश था, लेकिन हम साझेदारी नहीं कर सके. गेंदबाजी में भी अपनी योजना से खुश हूं. लेकिन हम लक्ष्य का पीछा करने में भटक गए. हम साझेदारी करने में नाकाम रहे. नए खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हूं.’

भारत ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की ताबड़तोड़ 72 रनों की पारी की बदौलत 203 रनों का स्कोर बनाया. धवन के अलावा रोहित शर्मा, सुरेश रैना और विराट कोहली ने छोटी-छोटी पारी खेलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने का काम किया. वहीं मनीष पांडे एक छोर से क्रीज पर आखिरी तक डटे रहे.

अगला टी20 मैच 21 फरवरी को सेंचुरियन में खेला जाना है. वही सेंचुरियन मैदान जो इस दौरे पर भारत के लिए काफी लकी रहा है. वनडे सीरीज में भारत ने यहां दोनों मैच जीते हैं. अब टी20 में भी सीरीज सील करने का इससे बढ़िया मौका नहीं मिलेगा.