view all

IND vs SA: डुमिनी को टी20 सीरीज में नए चेहरों से हैं उम्मीदें

वनडे सीरीज में बुरी तरह शिकस्त झेलने के बाद साउथ अफ्रीका ने टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम में छह नए खिलाड़ियों को मौका दिया है

FP Staff

दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान जेपी डुमिनी को उम्मीद है कि वनडे सीरीज में 1-5 की करारी शिकस्त के बाद उनकी टीम भारत के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों और उनकी ‘आक्रमक शैली’ पर निर्भर होगी.

वनडे सीरीज में बुरी तरह शिकस्त झेलने के बाद साउथ अफ्रीका ने टी20  सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम में छह नए खिलाड़ियों को मौका दिया है. जोहानसबर्ग में पहला मैच खेला जाएगा. डुमिनी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि नए खिलाड़ियों के आने से हमें फायदा होगा. इस मुद्दे पर हमने चर्चा की कि हम ज्यादा से ज्यादा नए खिलाड़ियों को मौका दे सकें. यह प्रारूप अगल है. यह थोड़ा तेज और आक्रामक प्रारूप है.’


उन्होंने कहा, ‘मैं टीम का नेतृत्व करने को लेकर खुश हूं. मुझे लगता है कि मैं कप्तानी में अपना सर्वश्रेष्ठ कर पाता हूं. मैं इससे काफी उत्सुक हूं.’

वनडे में मिली हार पर डुमिनी ने कहा, ‘हां, यह सीरीज काफी निराशाजनक वनडे सीरीज रही, जहां भारतीय टीम ने हमें हर विभाग में पछाड़ दिया. यह ऐसा है जिस पर हमें विचार करना होगा कि विश्व कप से एक साल पहले हम कहां है.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है हमारे लिए वास्तविकता पर विचार करने का समय है. सभी खिलाड़ियों को खुद के प्रदर्शन में सुधार करना होगा ताकि 15 सदस्यीय टीम में जगह पक्की कर सकें.’

डुमिनी ने बारिश से प्रभावित चौथे एकदिवसीय का उदाहरण देते हुए कहा कि छोटे प्रारूप के मैच में उनकी टीम भारतीय आक्रमण का बेहतर तरीके से सामना करेगी.