view all

भारत-साउथ अफ्रीका पहला टी20 मैच: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच जोहानसबर्ग के वांडरर्स मैदान में खेला जाएगा

FP Staff

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार जीत के बाद भारत टी20 सीरीज के लिए तैयार है. भारत पहला टी20 मैच रविवार को जोहानसबर्ग में खेलेगी. भारत की टी20 टीम में जहां एक और सुरेश रैना की वापसी हुई है वहीं साउथ अफ्रीकी की टीम में भी बदलाव दिखाई देंगे

इसके लिए मेजबान तीन नए चेहरों को भारत के खिलाफ उतारने की तैयारी कर रहा है. 18 फरवरी से शुरू होने वाली टी 20 सीरीज के लिए क्रिस्टियान जोन्कर, जूनियर डाला और हेनरिक क्लासन को स्क्वॉड में शामिल किया गया है. हालांकि क्लासन ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्दापण किया.


वहीं फाफ ड्यू प्लेसी की गैरमौजूदगी में जेपी ड्यूमिनी टी-20 सीरीज में अगुआई करेंगे. गौरतलब है कि भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में वह चोटिल हो गए थे.

मैच की जगह

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच जोहानसबर्ग के वांडरर्स मैदान में खेला जाएगा

मैच का समय

भारतीय समयानुसार मैच शाम छह बजे शुरू होगा

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण

सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोनी टेन स्पोर्ट्स/hd , सोनी सिक्स/hd पर होगा

लाइव स्ट्रीमिंग

सीरीज के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर हो रही है

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे