view all

भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला वनडे मैच: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा

FP Staff

टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत भले ही अच्छी न हो, लेकिन अभी उनके पास टेस्ट सीरीज की हार को भुलाकर छह मैचों की वनडे सीरीज जीतने का मौका है. साथ ही भारतीय टीम का लक्ष्य साउथ अफ्रीका की जमीं पर पहली वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रचने का होगा. सीरीज का पहला मैच गुरुवार को डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा.

जहां भारत पहले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से हार चुका है. साउथ अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स चोटिल होने के कारण शुरुआती तीन मैच नहीं खेलेंगे. दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर कुल सात मुकाबले खेले गए है,जिसमें 6 बार मेजबान ने जीत हासिल की है


मैच की जगह

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला मैच साउथ अफ्रीका के डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा.

मैच का समय

भारतीय समयानुसार मैच शाम 4.30 बजे शुरू होगा

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण

सभी मैचों का सीधा प्रसारण टेन स्पोर्ट्स/hd , सोनी सिक्स/hd पर होगा

लाइव स्ट्रीमिंग

सीरीज के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर हो रही है

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे